लुधियाना के जगराओं में विजिलेंस की टीम ने नगर कौंसिल दफ्तर में की छापेमारी, रिकार्ड कब्जे में लिए

जगराओं की नगर कौंसिल एक बार फिर भ्रष्टाचार के आरोपों में घिर गई है। हाईकोर्ट से आदेश जारी करने के बाद स्टेट विजिलेंस की टीम ने वीरवार को नगर कार्यालय में छापेमारी की और शिकायत से संबंधित रिकार्ड अपने कब्जे में ले लिए है।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 03:07 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 03:07 PM (IST)
लुधियाना के जगराओं में विजिलेंस की टीम ने नगर कौंसिल दफ्तर में की छापेमारी, रिकार्ड कब्जे में लिए
जगराओं की नगर कौंसिल एक बार फिर भ्रष्टाचार के आरोपों में घिर गई है।

जगराओं, हरविंदर सिंह सग्गू। हमेशा ही चर्चा में रहने वाली जगराओं की नगर कौंसिल एक बार फिर भ्रष्टाचार के आरोपों में घिर गई है। इस संबंध में आम आदमी पार्टी के नेता गोपी शर्मा की ओर से पिछले लंबे समय से लड़ी जा रही लड़ाई में जब सीधे तौर पर किसी भी अधिकारी द्वारा उन्हें कोई सूचना प्रदान नहीं की गई तो गोपी शर्मा ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

हाईकोर्ट में कार्रवाई शुरू होने पर विभाग में ऊपर से नीचे तक खलबली मची हुई है। हाईकोर्ट की ओर से आदेश जारी करने के बाद स्टेट विजिलेंस की टीम ने वीरवार को नगर कार्यालय में छापेमारी की और शिकायत से संबंधित रिकार्ड अपने कब्जे में ले लिए है। इस संबंध में शिकायतकर्ता गोपी शर्मा ने बताया कि पिछले समय में शहर के विकास कार्यों के लिए आठ करोड़ के करीब राशि के टेंडर लगाए गए थे। इनमें भारी कमियां देखने को पाई गई।

जिस सोसाइटी को ब्लैक लिस्ट किया गया है, उसी सोसाइटी के साथ मिलीभगत करके अधिकारियों की ओर से टेंडर अलाट कर दिए गए। जब नगर कौंसिल अधिकारियों से आरटीआइ के तहत इन टेंडरों के संबंध में जानकारी मांगी गई तो इन्होंने जानकारी प्रदान नहीं की। इसके अलावा उन्होंने विभाग के उच्च स्तरीय अधिकारियों के पास व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के पास भी शिकायत भेजी, लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई करने की जरूरत नहीं समझी। जिस पर मजबूर होकर उन्हें हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब स्टेट विजिलेंस की टीम नगर कौंसिल पहुंची है और विजिलेंस की टीम ने रिकार्ड को कब्जे में लिया है। इस मौके पर विधायक सर्वजीत कौर मानुके ने कहा कि अगर अब भी सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती तो वे इस मामले को विधानसभा में भी ले जाएंगे और जगराओं की नगर कौंसिल में फैले हुए भ्रष्टाचार को सभी के सामने आएगी।

chat bot
आपका साथी