पंजाब में बठिंडा देहात की AAP विधायक के गनमैन की कर्फ्यू में शराब खरीदते वीडियो वायरल

पंजाब के बठिंडा में आप विधायक का गनमैन कर्फ्यू के दौरान ठेके पर शराब लेने पहुंच गया। लोगों ने इसकी वीडियो बना दी। इसकी वीडियो खूब वायरल हो रही है। वहीं आप विधायक का कहना है उन्होने ड्राइवर को हिदायत दे दी है।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 12:35 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 01:31 PM (IST)
पंजाब में बठिंडा देहात की AAP विधायक के गनमैन की कर्फ्यू में शराब खरीदते वीडियो वायरल
बठिंडा में ठेके से शराब की बोतल लेकर जाता आप विधायक का गनमैन।

जेएनएन, बठिंडा। पंजाब में आम आदमी पार्टी की विधायक रूपिंदर कौर रूबी चर्चा में है। इस बार कर्फ्यू के दौरान बठिंडा देहाती से आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक रूपिंदर कौर रूबी की सरकारी गाड़ी लेकर ठेके से शराब खरीदने पहुंचे उनके गनमैन की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। यह वीडियो गत शुक्रवार की है, जिस समय पूरे शहर में कर्फ्यू लगा हुआ था।

माैके पर मौजूद लोगों ने बनाई वीडियो

शुक्रवार करीब सात बजे बीबीवाला चौक में विधायक रुपिंदर कौर रूबी की सरकारी गाड़ी उक्त शराब के ठेके बाहर पहुंचती है। गाड़ी में से उनका गनमैन निकला और ठेके से शराब की बोतल खरीदकर गाड़ी में जाने लगा। इसी दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसकी वीडियो बनानी शुरू कर दी, जिस पर वह तुरंत गाड़ी लेकर वहां से भाग गया।

यह भी पढ़ें:  हरियाणा में टेस्ट कराने वाला हर चौथा व्यक्ति कोरोना संक्रमित, 14667 नए मरीज मिले, 155 की मौत

गनमैन खाना लाने के लिए गाड़ी लेकर गया थाः  विधायक रूबी

लोगों का कहना था कि कर्फ्यू में आम लोगों को घर से नहीं निकलने दिया जाता। वहीं, विधायक का गनमैन आराम से सरकारी गाड़ी में आकर ठेके से शराब ले जाता है। इसके बाद लोगों ने यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी। उधर, इस मामले में विधायक रुपिंदर कौर रूबी ने कहा कि उनके पिता अस्पताल में भर्ती हैं। उनका गनमैन खाना लाने के लिए उनकी गाड़ी लेकर गया था। उन्होंने गनमैन को स्पष्ट कर दिया है कि आगे से उसकी कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: कोरोना हाटस्पाट बना लुधियाना व मोहाली, पंजाब में पहली बार एक दिन में मिले 9100 संक्रमित

यह भी पढ़ें: हरियाणा में 6,000 कैदियों की रिहाई की तैयारी, घर-घर जाकर कोरोना मरीजों को तलाशेंगी 8,000 टीमें

यह भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू फिर हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह पर आक्रामक, सीएम का वीडियो शेयर कर साधा निशाना

chat bot
आपका साथी