संगरूर में सब्जी व फल विक्रेताओं ने National Highway पर फेंके फल व सब्जियां, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

सब्जी विक्रेताओं ने आरोप लगाया कि मंगलवार शाम को स्थानीय पुलिस के कर्मचारियों द्वारा शहर में सब्जी विक्रेताओं से दुर्व्यवहार किया व वहीं सब्जी की रेहड़ी वाले नौजवान व बुजुर्ग से मारपीट की। इसके रोष में आज यह कदम उठाने के लिए सब्जी व फल विक्रेता मजबूर हुए हैं।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 11:40 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 12:55 PM (IST)
संगरूर में सब्जी व फल विक्रेताओं ने National Highway पर फेंके फल व सब्जियां, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
भवानीगढ़ के बलियाल रोड समीप मेन हाईवे पर फल व सब्जी के ढेर लगाते हुए सब्जी विक्रेता। (जागरण)

भवानीगढ़ (संगरूर) जेएनएन। भवानीगढ़ में बुधवार सुबह उस समय बड़ा हंगामा हो गया, जब सब्जी विक्रेताओं ने सब्जी व फल  से भरे टैंपो बलियाल रोड नजदीक बठिंडा-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर बिखेरकर पंजाब सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

सब्जी विक्रेताओं ने आरोप लगाया कि मंगलवार शाम को स्थानीय पुलिस के कर्मचारियों द्वारा शहर में सब्जी विक्रेताओं से दुर्व्यवहार किया व वहीं सब्जी की रेहड़ी वाले नौजवान व बुजुर्ग से मारपीट की। इसके रोष में आज यह कदम उठाने के लिए सब्जी व फल विक्रेता मजबूर हुए हैं। उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा सब्जी विक्रेताओं को सब्जी बेचने के लिए नाममात्र कुछ घंटे का समय देने पर नाराजगी जाहिर करते कहा कि जब शराब के ठेके पूरा दिन खुल सकते हैं जो सब्जी व फल की विक्री करने से क्या आपत्ति है।

सब्जी के रेहड़ी व दुकान लगाने वाले व्यक्ति भी सुबह नौ बजे तक सब्जी मंडी से सब्जी खरीदकर लाते हैं व फिर अपनी रेहड़ी तैयार करके बाजार में बेचने के लिए निकलते हैं। सरकार की गलत समयसारिणी के कारण सब्जी खराब होने पर सब्जी फेंकनी पड़ती है, जिससे उनका भारी आर्थिक नुकसान होता है। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें डंडे के जोर पर कारोबार बंद करवाकर जलील किया जाता है। उन्होंने सब्जी व फल विक्रेताओं को पूरा दिन दुकानें व रेहड़ी लगाने की इजाजत देने, सब्जी विक्रेताओं से दुर्व्यवहार करने वाले पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। सब्जी विक्रेताओं द्वारा अपनी सब्जी नेशनल हाईवे पर फेंकने व हाईवे पर बैठक धरना देने से आवाजाही ठप हो गई। धरने कारण रोड की सर्विस मार्ग पर वाहनों की कतारें लग गई।

एसडीएम से बैठक करवाने का भरोसा दिलाकर धरना करवाया समाप्त

मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी गुरदीप सिंह ने सब्जी  विक्रेताओं से बातचीत की तथा उनकी एसडीएम से बैठक करवाने का भरोसा दिलाकर धरना समाप्त करवाया। साथ ही सब्जी वालों से दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। साथ ही थाना प्रभारी ने कहा कि समय निर्धारित करना सिविल प्रशासन का काम है व पुलिस द्वारा नियमों का पालन करवाने की जिम्मेदारी है। सरकार व प्रशानस द्वारा दी गई हिदायत के अनुसार ही कार्य किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन द्वारा पूरा गंभीरता से अपनी जिम्मेदारी निभई जा रही है। भीड़ को रोकने व कानून व्यवस्था बनाए रखा पुलिस का पहला फर्ज है।

chat bot
आपका साथी