Night Curfew in Ludhiana: लुधियाना में नाइट कर्फ्यू में नाकों पर पुलिस नहीं, सरपट दौड़ रहे वाहन; ई पास कौन करेगा चेक

Night Curfew in Ludhiana लुधियना में नाइट कर्फ्यू लगने के दो घंटे बाद यानी आठ बजे भी सड़कों पर वाहन बेरोकटोक दौड़ रहे थे। दैनिक जागरण टीम ने शहर की अलग-अलग पर पड़ताल की तो पाया कि सिर्फ घुमारमंडी चौक में वाहनों की जांच की जा रही थी।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 09:26 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 09:26 AM (IST)
Night Curfew in Ludhiana: लुधियाना में नाइट कर्फ्यू में नाकों पर पुलिस नहीं, सरपट दौड़ रहे वाहन; ई पास कौन करेगा चेक
नाइट कर्फ्यू लगने के दो घंटे बाद भी सड़काें पर दाैड़ रहे वाहन। (जागरण)

लुधियाना, [राजेश भट्ट]। नाइट कर्फ्यू में बेवजह वाहनों की आवाजाही को रोकने के लिए प्रशासन ने बुधवार से ई-पास की व्यवस्था की है। वही लोग शाम छह से सुबह पांच बजे के बीच सड़क पर वाहन लेकर चल सकते हैं जिनके पास ई-पास होगा। जिन वाहन चालकों के पास ई-पास नहीं होगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही थी। डीसी के आदेशों के एक दिन बाद शहर में इसका पालन होता नहीं दिख रहा है।

नाइट कर्फ्यू लगने के दो घंटे बाद यानी आठ बजे भी सड़कों पर वाहन बेरोकटोक दौड़ रहे थे। दैनिक जागरण टीम ने शहर की अलग-अलग पर पड़ताल की तो पाया कि सिर्फ घुमारमंडी चौक में वाहनों की जांच की जा रही थी। अन्य नाकों पर न किसी वाहन को रोका जा रहा था न ई-पास चेक किया जा रहा था। शहर के एंट्री प्वाइंट जालंधर बाईपास में तो एक भी मुलाजिम तैनात नहीं था। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही पुलिस कमिश्नर ने बताया था कि शहर के 60 नाकों पर 24 घंटे पुलिस तैनात है।
----
समय :  8:10 बजे
स्थान: पुरानी कचहरी
स्थिति: नाके पर कोई मुलाजिम नहीं। बिना रोकटोक वाहन दौड़ते रहे।
---
समय : 8:15 बजे
स्थान : दोमोरिया पुल
स्थिति: नाके पर कोई नहीं। ई-पास की कोई चेकिंग नहीं।

समय 8:25 बजे
स्थान: शहर का एंट्री प्वाइंट जालंधर बाईपास
स्थिति: कोई मुलाजिम तैनात नहीं। बिना जांच वाहनों की शहर में एंट्री।
---
समय : 8:35 बजे
स्थान : घंटाघर
स्थिति : दो पुलिस कर्मी तैनात लेकिन ई-पास की जांच नहीं।
---
समय  8:40 बजे
स्थान : रेलवे स्टेशन के बाहर
स्थिति: नाका लगा था लेकिन कोई पुलिस कर्मी तैनात नहीं।
---
समय : 8:45 बजे
स्थान : जगराओं पुल
स्थिति : पुलिस कर्मी तैनात नहीं।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी