लुधियाना में अकाली उम्मीदवार प्रितपाल सिंह के खिलाफ उतरा वाल्मीकि समाज, भारत नगर चौक किया जाम

शहर में वीरवार काे वाल्मीकि समाज का गुस्सा फूट पडा। सेंट्रल हलके से अकाली दल के उम्मीदवार प्रितपाल सिंह पाली के खिलाफ वाल्मीकि समाज ने भारत नगर चौक में धरने पर बैठे गए। इस दाैरान उन्हाेंने जमकर नारेबाजी की।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 12:56 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 12:56 PM (IST)
लुधियाना में अकाली उम्मीदवार प्रितपाल सिंह के खिलाफ उतरा वाल्मीकि समाज, भारत नगर चौक किया जाम
शहर में वीरवार काे वाल्मीकि समाज का गुस्सा फूट पडा।। (जागरण)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। गुरुनानक देव पर विवादित टिप्पणी करने वाले के खिलाफ समराला चौक में सिख संगठनों का धरना जारी है। वहीं अब वाल्मीकि समाज ने सेंट्रल हलके से अकाली-बसपा उम्मीदवार प्रितपाल सिंह पाली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वाल्मीकि समाज के नेताओं ने आरोप लगाया है कि प्रतिपाल सिंह पाली ने समराला चौक के धरने में वाल्मीकि समाज पर अभद्र टिप्पणी की है, जिसकी शिकायत उन्होंने एसीपी सेंट्रल को दी। लेकिन पुलिस ने प्रितपाल सिंह के खिलाफ काेई कार्रवाई नहीं की।

इसके विराेध में वाल्मीकि समाज ने वीरवार काे भारत नगर चौक में पहले धरना लगाकर प्रदर्शन किया और बाद में एक तरफ ट्रैफिक रोक दिया। वाल्मीकि समाज के नेताओं ने पुलिस को अल्टीमेटम दिया है कि अगर प्रितपाल सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया तो भारत नगर चौक में पक्का धरना ला दिया जाएगा।

हालांकि वाल्मीकि समाज के धरने से पहले ही प्रितपाल सिंह ने वीडियो मैसेज जारी कर उनके बयान को तोड़ मोड़कर पेश करने की बात कही और कहा कि वह सभी धर्मों का आदर करते हैं। उन्होंने किसी भी धर्म के बारे में गलत टिप्पणी नहीं की। धरने के कारण भारत नगर चौक में ट्रैफिक अस्त व्यस्त हो गया और लोगों को बडी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

एसीपी सेंट्रल काे दे चुके हैं शिकायत

वाल्मीकि समाज के नेता विक्की सहोता ने कहा कि प्रितपाल सिंह ने समराला चौक में धरने के दौरान मीडिया से बात करते हुए वाल्मीकि समाज पर अभद्र टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि उन्होंने वाल्मीकि समाज को नीचा दिखाने की बात की है। इसलिए समाज में रोष है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एसीपी सेंट्रल को भी शिकायत दे चुके हैं। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मजबूर होकर उन्हें धरना लगाना पड़ा। विक्की सहोता ने साफ कर दिया कि जब तक पर्चा दर्ज नहीं किया जाता तब तक भारत नगर चौक में धरना जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें-Diwali से पहले लुधियाना में कारों की बंपर मांग, डिलीवरी की शार्टेज ने ग्राहकों और डीलर्स की उम्मीदों पर फेरा पानी

chat bot
आपका साथी