Ludhiana Coronavirus Vaccination: लुधियाना में आज 80 जगहों पर लगेगी वैक्सीन की दोनों डोज

Ludhiana Coronavirus Vaccination जिले में 937767 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। विभाग की ओर से लक्ष्य को पूरा करने के लिए बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं। सोमवार को जिले में 80 जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगने हैं।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 09:26 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 09:26 AM (IST)
Ludhiana Coronavirus Vaccination: लुधियाना में आज 80 जगहों पर लगेगी वैक्सीन की दोनों डोज
जिले में कोरोना वैक्सीनेशन अब रफ्तार पकड़ रही है। (सांकेतिक तस्वीर)

लुधियाना, जेएनएन। Ludhiana Coronavirus Vaccination: जिले में कोरोना वैक्सीनेशन अब रफ्तार पकड़ रही है। रविवार को भी जिले में 21084 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाई। अब तक जिले में 9,37,767 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। विभाग की ओर से लक्ष्य को पूरा करने के लिए बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं। सोमवार को जिले में 80 जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगने हैं। इनमें 68 जगहों पर कोविशील्ड व 12 जगह कोवैक्सीन की दोनों डोज लगेगी।

यहां लगेगी कोविशील्ड

यूपीएचसी शिवपुरी, यूपीएचसी ढोलेवाल, यूपीएचसी भगवान नगर, सनशाइन स्कूल सुरजीत नगर, यूसीएचसी शिमलापुरी, यूपीएचसी जनता नगर, यूपीएचसी अब्दुलापुर बस्ती, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मिडडा जवाहर नगर, इंडोर स्टेडियम, सिविल अस्पताल जगराओं, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गल्र्स जगराओ, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी ब्वायज जगराओं, सिविल अस्पताल समराला, आंगनवाड़ी सेंटर ढिल्लों मोहल्ला समराला, अजीतसर गल्र्स स्कूल रायकोट, गवर्नमेंट स्कूल कुल्ला पटटी रायकोट, राधा स्वामी सत्संग घर रायकोट, सिविल अस्पताल रायकोट, हेल्थ वेलनेस सेंटर सिधवा कलां, हेल्थ वेलनेस सेंटर भूंदड़ी, पीएचसी हंबड़ा, गुरूद्वारा साहिब शेखुपुरा,पीएचसी पुडै़ण, हेल्थ वेलनेस सेंटर शेरपुर खुर्द, गुरूद्वारा साहिब गालिब रण सिंह, सीएचसी सिधवाबेट, हेल्थ वेलनेस सेंटर पटटी मुलतानी, पीएचसी सवददी कलां, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रूडिय़ा, आंगनवाड़ी शेखा, आंगनवाड़ी बाबरपुरा, गवर्नमेंट स्कूल हसनपुरा व गवर्नमेंट स्कूल शताबगढ़, गवर्नमेंट स्कूल लुबानगढ़ व गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल लखोवाल खुर्द, गवर्नमेंट स्कूल सिकंदपुरा व गवर्नमेंट स्कूल धुलेवाल, गवर्नमेंट स्कूल बूंदली व गवर्नमेंट स्कूल गाहेवाल, गवर्नमेंट स्कूल बरमा व गवर्नमेंट स्कूल हारिया, डीएमसी पोहिड़, पीएचसी पोहिड़, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल डेहलो, सीएचसी पायल, पीएचसी रामपुर, फ्रीमन दोराहा, हार्टेक्स दुबुर्जी, हेल्थ वेलनेस सेंटर अयाली खुर्द, हेल्थ वेलनेस सेंटर जस्सियां, हेल्थ वेलनेस सेंटर इसेवाल, हेल्थ वेलनेस सेंटर बग्गा खुर्द, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढेरी, हेल्थ वेलनेस सेंटर धनांसु, हेल्थ वेलनेस सेंटर भागपुर, हेल्थ वेलनेस सेंटर भटिटयां बेट, प्राइमरी हेल्थ सेंटर लाडोवाल, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कूमकलां, गांव मल्हा,गांव मलक, गांव लम्मा, गांव चीमा, गांव सोहिया, गांव भामियापुरा, सीएचसी पक्खोवाल, गांव घुंघराना, गांव मेहमा ङ्क्षसह वाला, गांव बुर्ज लटिटया, गांव पमाली, गांव गुज्जरवाल, गांव सलाउदी, गांव मेहदूआ, ओटालां व अजलौद में वैक्सीनेशन होगी।

इन सेंटरों पर लगेगी कोवैक्सीन

- राधा स्वामी सत्संग घर कैलाश नगर

- सेक्टर 39 कम्यूनिटी सेंटर ग्लाडा

-निष्काम पब्लिक स्कूल ईडब्ल्यूएस काॅलोनी

- सरगोधा स्कूल फील्डगंज लुधियाना

- मल्टीपर्पज स्कूल नौलखा थिएटर रोड

- केदारनाथ धर्मशााला

- यूसीएचसी सीएम कांप्लेक्स

- यूपीएचसी भगवान नगर

- यूपीएचसी सनेत

-एसडीएच खन्ना

- गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल फार गर्ल्स बस स्टैंड खन्ना

- एएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल खन्ना

chat bot
आपका साथी