जिले में आज 125 जगहों पर होगी वैक्सीनेशन

जिले में बुधवार को 125 जगहों पर वैक्सीनेशन होगी। ज्यादातर वैक्सीनेशन कैंप गांवों में लग रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 10:23 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 10:23 PM (IST)
जिले में आज 125 जगहों पर होगी वैक्सीनेशन
जिले में आज 125 जगहों पर होगी वैक्सीनेशन

जागरण संवाददाता, लुधियाना : जिले में बुधवार को 125 जगहों पर वैक्सीनेशन होगी। ज्यादातर वैक्सीनेशन कैंप गांवों में लग रहे हैं।

सेहत विभाग के अनुसार न्यू दोबाआ मोटर्स अमन नगर जीटी रोड, सत्संगघर नूरवाला रोड, राधा स्वामी सत्संग घर कैलाश नगर, सत्संग घर टिब्बा रोड, धर्मशाला ट्रांसपोर्ट नगर, अर्बन एस्टेट फेस एक प्राइमरी स्कूल सुखदेव नगर, पीएचबी कालोनी, निष्काम पब्लिक स्कूल इडब्ल्यूएस कालोनी, सिविल अस्पताल, जैन स्थानक रूपा मिस्त्री, महावीर हाथी मंदिर इस्लामगंज, केदारनाथ धर्मशाला शिवाजी नगर, होलेसेल कैमिस्ट एसोसिएशन पिडी गली, गवर्नमेंट सीसे स्कूल हैबोवाल कलां, यूसीएचसी सीएस कांप्लेक्स, गवर्नमेंट हाई स्कूल हैबोवाल, जीएस एस्टेट जीके रोड ढंडारी कलां, यूपीएचसी भगवान नगर, आइटीआइ गिल रोड, यूपीएचसी मुरादपुरा, जनता नगर, शिमलापुरी, अब्दुलापुर बस्ती, जवददी, सनेत, सुभाष नगर, गवर्नमेंट हाई स्कूल गली नंबर 22 कोट मंगल सिंह, गवर्नमेंट आयुर्वेदिक अस्पताल माडल ग्राम, नामदेव गुरुद्वारा जगराओं, कलसियां, जोहलां, सिविल अस्पताल जगराओं, खन्ना, समराला, रायकोट, एचडब्ल्यूसी बाबरपुर, जीएसएसएस ग‌र्ल्स माछीवाड़ा, गुरु गोबिद सिंह खालसा कालेज झाड़ साहिब, गवर्नमेंट स्कूल माछीवाड़ा, हैबोवाल, डेहलों, डीएमसी पोहिर, एचडब्ल्यूसी टिब्बा, जस्सर, जसपाल बांगर, जरखड़, भुठारी, रुड़का, किलारायपुर, कटहारी, गजलोटी, जटाना, जयपुरा, राजगढ़, अराइचन, आरएसएस हंबड़ा रोड, गांव चंगान, ख्वाजाके, बग्गा खुर्द, चौंटा,नूरपुर बेट, भैणी साहिब, बूथगढ़, खस्सी खुर्द, पीएचसी घवद्दी, भुट्टा, सीएचसी कूमकलां, चक्कर, लक्खा, मल्हा, रसूलपुर, मणूका, डल्ला, भम्मीपरा, रूमी, काउंके कलां, सोहियं, कोठे खंजूरा, गुरे, एएफएस हलवारा, सीएचसी सुधार, गुरुद्वारा साहिब खंडूर, एससी थ्रीके, सीएचसी पक्खोवाल और गांव जंड में वैक्स्ीनेशन होगी।

chat bot
आपका साथी