Ludhiana Coronavirus Vaccination: लुधियाना में आज 57 जगहों पर लगेगी कोविशील्ड व कोवैक्सीन, जानिए कहां ...

Ludhiana Coronavirus Vaccination जिले में वैक्सीनेशन अभियान रफ्तार पकड़ रहा है। मंगलवार को जिले में 57 जगहों पर वैक्सीनेशन होगी। इनमें से 29 जगहों पर 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगेगी

By Vipin KumarEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 08:53 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 08:53 AM (IST)
Ludhiana Coronavirus Vaccination: लुधियाना में आज 57 जगहों पर लगेगी कोविशील्ड व कोवैक्सीन, जानिए कहां ...
जिले में वैक्सीनेशन अभियान रफ्तार पकड़ रहा है।

लुधियाना, जेएनएन। Ludhiana Coronavirus Vaccination: जिले में वैक्सीनेशन अभियान रफ्तार पकड़ रहा है। मंगलवार को जिले में 57 जगहों पर वैक्सीनेशन होगी। इनमें से 29 जगहों पर 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगेगी, जबकि 28 जगहों पर हेल्थ केयर वर्करों, फ्रंटलाइन वर्करों के अलावा 45 साल से अधिक उम्र वालों को कोवैक्सीन लगेगी। हालांकि ज्यादा वैक्सीनेशन सेंटर ग्रामीण इलाकों में बनाए गए हैं। गाैरतलब है कि अब शहर में काेराेना वायरस के मामले भी पहले से कम आने पर जिला प्रशासन व सेहत विभाग ने राहत की सांस ली है।

यह भी पढ़ें-ठेकेदारों की कमाई पर लुधियाना F&CC का चाबुक, 30 फीसद कम राशि पर टेंडर लेने वालों को नहीं मिलेगा काम

यहां लगेगी कोविशील्ड वैक्सीन

गुरुद्वारा साहिब हरचराण नगर, यूपीएचसी दुगरी, सिविल अस्पताल जगराआें, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गलर्स जगराओं, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्वायज जगराओं, सिविल अस्पताल समराला, गवर्नमेंट ब्वायज स्कूल समराला, गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल मानुपुर, अजीतसर गल्र्स स्कूल रायकोट, गवर्नमेंट स्कूल कुला पटटी रायकोट, राधा स्वामी सत्संग घर रायकोट, सिविल अस्पताल रायकोट, सीएचसी पायल, पीएचसी रामपुर, पीएचसी लाडोवाल, गांव गागरा, गांव कोठे रहलान, कमालपुरा, रसूलपुर, काउंके कलां, बडडा पटटी, सीएचसी पक्खोवाल, गांव छपार, गांव कालख, गांव गलवदी, गांवराजेवाल, गांव मानकी, गांव दिवाला, गांव कूबा शामिल है।

यह भी पढ़ें-Milk Price Hike: अभी और सताएगी महंगाई ! लुधियाना में डेयरी संचालकाें ने तीन रुपये बढ़ाए दूध के दाम

यहां लगेगी कोवैक्सीन

सेक्टर-39 ग्लाडा ग्राउंड, निष्काम पब्लिक स्कूल ईडब्ल्यूएस कालोनी, गवर्नमेंट गलर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल लक्कड़ बाजार, इंडोर स्टेडियम पक्खोवाल, सिविल अस्पताल खन्ना, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल फार गल्र्स बस स्टेंड खन्ना, एएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल खन्ना, आंगनवाड़ी सेंटर कुलि कलां, गुरूद्वारा साहिब पंधेर खेरी, डीएमसी पोहिड़, पीएचसी हंबड़ा सहित अन्य इलाके शामिल है।

यह भी पढ़ें-पंजाब के दिव्यांग राजिंदर के हौसले के आगे बौनी पड़ी मंजिल, जिंदगी की हर निराशा को ऐसे बदला आशा में

chat bot
आपका साथी