Ludhiana Coronavirus Vaccination: लुधियाना में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज, जानें आज कितनी जगह हाेगा टीकाकरण

Ludhiana Coronavirus Vaccination जिले में अब तक 15 लाख 34 हजार 713 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इसके अलावा 21 फ्रंटलाइन वर्करों को भी दूसरी डोज लगी। उधर बुधवार को दो जगहों यूसीएचसी सीएस कांपलेक्स व यूपीएचसी माडल टाउन में वैक्सीनेशन होगी।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 08:27 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 08:27 AM (IST)
Ludhiana Coronavirus Vaccination: लुधियाना में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज, जानें आज कितनी जगह हाेगा टीकाकरण
लुधियाना में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज। (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana Coronavirus Vaccination: सेहत विभाग की ओर से मंगलवार को 27 जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाकर 7 हजार 221 लोगों की वैक्सीनेशन की गई। इनमें 18 से 44 साल की उम्र वाले 299 लोगों को काेविशील्ड व 22226 लोगों काे कोवैक्सीन पहली डोज लगी, जबकि 45 से 60 साल की उम्र 522 लोगों, 60 साल से अधिक उम्र के 271 लोगों और 42 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज लगी। वहीं 18 से 44 साल की उम्र के 200 लोगों को कोविशील्ड और 2598 लोगों को कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगी।

इसी तरह 45 से 60 साल की उम्र के 736 लोगों और 60 साल से अधिक उम्र के 306 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। इसके अलावा 21 फ्रंटलाइन वर्करों को भी दूसरी डोज लगी।जिले में अब तक 15 लाख 34 हजार 713 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। उधर, बुधवार को दो जगहों यूसीएचसी सीएस कांपलेक्स व यूपीएचसी माडल टाउन में वैक्सीनेशन होगी।

यह भी पढ़ें-किसान आंदोलन के बीच सियासत, पंजाब में किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल काे CM बनाने के समर्थन में लगे पाेस्टर

कोरोना के केवल दो नए मामले, एक्टिव केस घटकर 47 हुए

जिले में मंगलवार को कोरोना के केवल दो नए मामले आए, वहीं काेरोना से कोई मौत नहीं हुई। जिससे सेहत विभाग व जिला प्रशासन ने राहत महसूस की। उधर एक्टिव केस घटकर 47 रह गए हैं। इनमें से 36 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि नौ मरीज निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। वहीं दो मरीज वेंटिलेटर पर हैं। दोनों जिलेके रहने वाले हैं। जिले के रहने वाले 85169 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिसकी वजह से कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 97.55 फीसद हो गई है जबकि अब तक कुल 87309 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और 2093 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें-लापरवाही की हद: रेफर होकर आई महिला को भर्ती नहीं किया; सुबह सिविल अस्पताल की छत पर नग्न हालत में मिली

chat bot
आपका साथी