Ludhiana Vaccination Centers LIST: लुधियाना में आज 244 जगह लगेगी वैक्सीन की डोज, जानिए कहां

Ludhiana Vaccination Centers LIST काेविड के मामले कम हाेने के बाद जिले में शनिवार को 244 जगहों पर वैक्सीनेशन होगी। इनमें से 211 जगहों पर कोविशील्ड और 33 जगहों पर कोवैक्सीन लगेगी। वैक्सीनेशन सुबह नौ से दोपहर ढाई बजे तक होगी।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 09:35 AM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 09:35 AM (IST)
Ludhiana Vaccination Centers LIST: लुधियाना में आज 244 जगह लगेगी वैक्सीन की डोज, जानिए कहां
जिले में शनिवार को 244 जगहों पर वैक्सीनेशन होगी। (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana Vaccination Centers LIST: जिले में शनिवार को 244 जगहों पर वैक्सीनेशन होगी। इनमें से 211 जगहों पर कोविशील्ड और 33 जगहों पर कोवैक्सीन लगेगी। वैक्सीनेशन सुबह नौ से दोपहर ढाई बजे तक होगी।

सिटी में इन सेशन साइट्स पर लगेगी कोविशील्ड

सिटी में गुरुद्वारा सचखंड सरूप नगर, शिव मंदिर संस्थान अमन नगर, एसडीपी कालेज किला मोहल्ला, कमला लोहटिया कालेज नजदीक दरेसी मैदान, न्यू आदर्श नगर सीनियर सेकेंडरी स्कूल नूरवाला, यूसीएचसी सुभाष नगर, ज्योति सरूप धर्मशाला मोती बाग टिब्बा रोड, गगनदीप स्कूल गुरमेल पार्क, केडी स्कूल आदर्श नगर, आरसी ताजपुर डिस्पेंसरी, शिव शक्ति मंदिर जसपाल कालोनी गलीनंबर एक, विश्वकर्मा कालोनी गली नंबर एक, ट्रांसपोर्ट नगर, न्यू मोती नगर गली नंबर शिव मंदिर, बेअंतपुरा गली नंबर तीन, निष्काम पब्लिक स्कूल ईडब्ल्यूएस कालोनी, बाबा श्री चंद स्कूल किदवई नगर, अग्रवाल धर्मशाला नजदीक बीकानेर चौक सुंदर नगर, एसएडी किदवई नगर, यूसीएचसी सीएस आफिस, गवर्नमेंट डिस्पेंसरी कुंदनपुरी, गवर्नमेंट डिस्पेंसरी गुरु नानकपुरा, गवर्नमेंट डिस्पेंसरी हैबोवाल कलां, सावन किरपाल रूहानी मिशन आश्रम रखबाग, गवर्नमेंट डिस्पेंसरी छावनी मोहल्ला, सम्राट कालोनी, गली नंबर एक ग्यासपुरा, शिव शक्ति मंदिर राम नगर, यूपीएचसी भगवान नगर, यूपीएचसी ढोलेवाल, गुरुद्वारा अकाल साहिब गली नंबर छह न्यू जनता नगर, अर्बन हेल्थ सेंटर डीएमसी बरोटा रोड, सनबीम इंडस्ट्रीगिल रोड, कबीर विद्या मंदिर गुरपाल नगर, कर्मसर कालोनी गुरुद्वारा अर्जुन नगर राधा स्वामी रोड, विश्वकर्मा भवन गली नंबर 3 शिमलापुरी, गुरुद्वारा इशर साहिब गली नंबर चार बसंत नगर शिमलापुरी, देवगन स्कूल एसबीएस नगर धांधरा रोड, गवर्नमेंट आयुर्वेदिक अस्पताल माडल ग्राम, सनातन मंदिर न्यू एमटी, यूपीएचसी अब्दुलापुर बस्ती, पीएयू कैंपस व इएसआई माडल अस्पताल में वैक्सीन लगेगी।

देहात में इन सेशन साइट्स पर लगेगी कोविशील्ड

जगराओं में सिविल अस्पताल व गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गर्ल्स एंड ब्वायज, खन्ना में लेडी अस्पताल, माडल टाउन, नामदेव मंदिर, बिलान वाली चापरी व वार्ड नंबर 16 गुरुद्वारा अंगद देव जी, समराला में गवर्नमेंट ब्वायज स्कूल, गुरु गोबिंद सिंह गुरुद्वारा और विश्वकर्मा गुरुद्वारा, रायकोट में सिविल अस्पताल व गुरूद्वारा बाबा जोरावर सिंह बाबा फतेह सिंह, माछीवाड़ा में जीएसएसएस गर्ल्स, सब सेंटर शेरपुर, सब सेंटर भरथला, सब सेंटर बरमा, सब सेंटर सिकंदपुरा में वैक्सीन लगेगी। जबकि डेहलो में एचडब्ल्यूसी भूटारी, एचडब्ल्यूसी जरखड़, एचडब्ल्यूसी किला रायपुर, एचडब्ल्यूसी रूड़का, एचडब्ल्यूसी पोहिड़, एचडब्ल्यूसी टिब्बा, एचडब्ल्यूसी जस्सड़ व सीएचसी डेहलो में वैक्सीन लगेगी। पायल में दोराहा सीडी, सीएचसी हठूर व पीएचसी मणूके, हठूर में सीएचसी, पीएचसी मणूका, पीएचसी काउंके कलां, पीएचसी चौंकीमान, एचडब्ल्यूसी लक्खा, एचडब्ल्यूसी देहरका, एचडब्ल्यूसी लम्मा, एचडब्ल्यूसी डांगिया, एचडब्ल्यूसी अखाड़ा, एचडब्ल्यूसी कमालपुरा, एचडब्ल्यूसी गागरा, एचडब्ल्यूसी मलक, एचडब्ल्यूसी कोठे शेरजंग, एचडब्ल्यूसी गुड़े, एचडब्ल्यूसी सिधवाखुर्द व एचडब्ल्यूसी सोहिया, कूमकलां में ललतो दाना, एचडब्ल्यूसी भागपुर, एचडब्ल्यूसी जोनेवाल, एचडब्ल्यूसी कादियां कलां, एचडब्ल्यूसी चौंता, एचडब्ल्यूसी बीरमी, एचडब्ल्यूसी इसेवाल, एचडब्ल्यूसी भटिटयां दाहा, एचडब्ल्यूसी खेहरा बेट, एचडब्ल्यूसी नूरपुर बेट, गोल्डन विहार, आशिना कालोनी, चिटटी कोठी व अमर कालोनी, सुधार में पीएचसी मुल्लांपुर, एचडब्ल्यूसी सहोली, एचडब्ल्यूसी टूसा, एचडब्ल्यूसी बददोवाल, एचडब्ल्यूसी हेरां, एचडब्ल्यूसी हिस्सोवाल, एचडब्ल्यूसी कलसियां, एचडब्ल्यूसी तलवंडी राय, एचडब्ल्यूसी नत्थोवाल, एचडब्ल्यूसी बुर्ज नकलियां, एचडब्ल्यूसी बिंजल, एचडब्ल्यूसी चक भाई का, एचडब्ल्यूसी जोहलन, पीएचसी बस्सियां, एचडब्ल्यूसी बुर्ज हरी सिंह व एससी गोबिंदगढ़ में वैक्सीन लगेगी।

वहीं पक्खोवाल में गांव बरुंदी, गांव सराभा, गांव ताजपुर, गांव भैणी बरिंगा, गांव रछियां, गांव असीं कलां, गावं बेला, गांव कालख, गांव घुंगराना, गांव लोहगढ़, गांव मंसूरा, गांव गुज्जरवाल, गांव ललतों कलां, गांव ललतो खुर्द व गांव फल्लेवाल में वैक्सीन लगेगी। जबकि साहनेवाल में सीएचसी, पीएचसी कटाणी कलां व संत निरंकारी भवन संगोवाल में वैक्सीनेशन होगी। सिधवाबेट में सीएचसी, एचडब्ल्यूसी भूंदड़ी, पीएचसी हंबड़ा, पीएचसी पुडै़ण व पीएचसी सवददी कलां में वैक्सीन लगेगी।

जिले में यहां लगेगी कोवैक्सीन

डा. आंबेडकर भवन जालंधर बाइपास, यूसीएचसी सुभाष नगर, ज्योति सरूप धर्मशाला मोती बाग टिब्बा रोड, गगनदीप स्कूल गुरमेल पार्क, केडी आदर्श नगर,आरसी ताजपुर रोड डिस्पेंसरी, शिव शक्ति मंदिर जसपाल कालोनी गली नंबर एक, विश्वकर्मा कालोनी गली नंबर एक, ट्रांसपोर्ट नगर, न्यू मोती नगर गली नंबर नौ, न्यू मोती नगर नजदीक शिव मंदिर, निष्काम पब्लिक स्कूल इडब्ल्यूएस कालोनी, गुरूद्वारा श्री हरगोबिंद साहिब इस्लामगंज, कुष्ट आश्रम फील्डगंज, यूपीएचसी जनता नगर, यूपीएचसी माडल टाउन, यूसीएचसी जवददी, यूपीएचसी सनेत, सिविल अस्पताल खन्ना, सीएचसी डेहलो, गुरुद्वारा सिंह सभा जगीरपुर, एचडब्ल्यूसी अयाली खुर्द, गौंसगढ़, सब सेंटर पक्खाोवाल, गुरूद्वारा दुख भंजन साहिब सतगुरू नगर, श्री राम मंदिर गुरमीत नगर ग्यासपुरा, सुखदेव मेमोरियल स्कूल गोबिंदगढ़ व सीएचसी मलौद में वैक्सीनेशन होगी।

chat bot
आपका साथी