लुधियाना में अब सभी लाभार्थियों की कोविन पोर्टल के जरिए होगी वैक्सीनेशन, आज इन जगहों पर होगा टीकाकरण

लुधियाना में कोविन पोर्टल पर ही सभी लाभार्थियों की एंट्री करके वैक्सीनेशन की जाएगी। कुछ महीने से स्टेट की तरफ से उपलब्ध करवाई जा रही वैक्सीन से 18 से 44 साल के उम्र के लोगों की वैक्सीनेशन को लेकर एंट्री कोवा पोर्टल पर हो रही थी।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 10:00 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 10:00 AM (IST)
लुधियाना में अब सभी लाभार्थियों की कोविन पोर्टल के जरिए होगी वैक्सीनेशन, आज इन जगहों पर होगा टीकाकरण
सरकार की ओर से वैक्सीनेशन अभियान को तेज किया जा रहा है।

लुधियाना, जेएनएन। तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए कोरोना को मात देने के लिए सरकार की ओर से वैक्सीनेशन अभियान को तेज किया जा रहा है। जिसके तहत अब केंद्र सरकार की ओर से 18 से 44 साल और 45 साल से अधिक उम्र के लोगों की वैक्सीनेशन के लिए सेहत विभाग को वैक्सीन उपलब्ध करवाई जाएगी। शनिवार को सेहत विभाग को केंद्र से कोविशील्ड वैक्सीन की 17 हजार डोज मिली थी। सोमवार से कोविन पोर्टल पर ही सभी लाभार्थियों की एंट्री करके वैक्सीनेशन की जाएगी। जबकि पिछले कुछ महीने से स्टेट की तरफ से उपलब्ध करवाई जा रही वैक्सीन से 18 से 44 साल के उम्र के लोगों की वैक्सीनेशन को लेकर एंट्री कोवा पोर्टल पर हो रही थी। सिविल सर्जन डा. किरण आहलुवालिया ने कहा कि अब से 18 से 44 साल और 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों की वैक्सीनेशन का डेटा कोविन पोर्टल पर अपलोड होगा। उन्होंने कहा कि सोमवार शाम को हमें केंद्र सरकार की तरफ से वैक्सीन का और स्टाक मिलेगा। हमारी पूरी कोशिश होगी कि 25 लाख लोगों की वैक्सीनेशन के लक्ष्य को जल्द से जल्द हासिल कर लें। हमने शनिवार व रविवार को दो दिनों के भीतर ही 49 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली डाेज लगा दीहैं। पर्याप्त मात्रा में हमें वैक्सीन मिलती रही, तो हमारी पूरी कोशिश होगी कि रोजाना तीस हजार लोगों की वैक्सीनेशन करें। लुधियाना जिला वैक्सीनेशन के मामले में पूरे पंजाब में अव्वल है और लोगों के जोश व उत्साह से आगे भी अव्वल रहेगा।

आज इन जगहों पर 18 साल से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगेगी

ईएसआई माडल हास्पिटल, अपैरल एंड लिनिस जालंधरबाईपास, बाजीगर डेरा, सतसंग घर नूरवालारोड, यूपीएचसी शिवपुरी, राधा स्वामी सत्संग घर कैलाश नगर, यूपीएचसी सुभाष नगर, सत्संग घर टिटबबा रोड, अर्बन एस्टेअ फेस एक गवर्नमेंट स्कूल सुखदेव नगर, तहसील आफिस ट्रांसपोर्ट नगर, प्राइमरी स्कूल पीएचबी कालोनी इडब्ल्यूएस कालोनी, शिवालिक विद्या मंदिर स्कूल, वाल्मीकि धर्मशाला हबीब गंज, जैन स्थानक रूपा मिस्त्री गली, सिविल अस्पताल लुधियाना, यूसीएचसी सीएस कांपलेक्स, ब्रहम रिशी बांवरा स्कूल हैबोवाल कलां, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल हैबोवाल कलां, आईपीएस संधू नगर, गवर्नमेंट गल्र्स कालेज फार वूमेन सिविल लाइन, 323, 2 गुरूविहार राहो रोड, खूही साहब मंदिर पीपल चौक ग्यासपुरा, गोल्डन पब्लिक स्कूल ग्यासपुरा, आईटीआई गिल रोड, यूसीएचसी शिमलापुरी, यूपीएचसी मुरादपुरा, यूपीएचसी जनता नगर, एसएडी कोट मंगल सिंह, रामगढिया स्कूल फार ब्वायज मिल्लरगंज, धर्मशाला गुरूद्वारा गोबिंदसर गलीनंबर एक टेढी रोड शिमलापुरी, यूपीएचसी अब्दुलापुर बस्ती, यूपीएचसी दुगरी, गवर्नमेंट आयुर्वेदिक अस्पताल माडल ग्राम, इंडोर स्टेडियम पक्खोवाल, यूपीएचसी सनेत, रिहेबलिटेशन सेंटर जगराओं, सिविल अस्पताल जगराओं, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गल्र्स जगराओं, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्वायज जगराओं, सनमति विमल जैन भवन, गुरूद्वारा भजनगढ़ जगराओं रायकोट अडढा, गवर्नमेंटस्कूल खन्ना, एएस सीनियर सेकेंडरीी स्कूल खन्ना, सिविल अस्पताल खन्ना, लेड अस्पताल खन्ना, माडल टाउन डिस्पेंसरी, एसडीएच समराला, ब्वायज स्कूल समराला, गुरूद्वारा माछीवाड़ा रोड, कमल कालोनी, आदर्शन नगर समराला, मसंद मोहल्ला समराला, भगवानपुरा रोड समराला, राधा स्वामी सत्संग घर रायकोट, शिवाला मंदिर रायकोट, अजीतसर गल्र्स स्कूल रायकोट, भगवान महावीर सीनियर सेकेंडरी स्कूल रायकोट, सिविल अस्पताल रायकोट, हेल्थ वेलनेस सेंटर मुंडिया, आगंनवाड़ी सेंटर कूमकलां, डीएमसी पोहिड़, हेल्थ वेलनेस सेंटर किलारायपुर, जीपीएस हेडो बेट, जीपीएस गड़ी सानिया ,एचडब्ल्यूसी किला रायपुर, एचडब्ल्यूसी रुड़का,सीडब्ल्यूसी पोहिर, एचडब्ल्यूसी भुटारी ,एचडब्ल्यूसी टिब्बा, एचडब्ल्यूसी जसपाल बांगड़, पायल, पीएचसी रामपुर, सीडी दोराहा, जटाना, बेगोवाल, जसपालों, जंडाली, जरगड़ी, अराइचन, शाहपुर, एचडब्ल्यूसी अयाली खुर्द, एचडब्ल्यूसी कोट गंगू राय, एचडब्ल्यूसी खेरा बेट, एचडब्ल्यूसी बीरमी, एचडब्ल्यूसी राहों रोड, एचडब्ल्यूसी छांटा, एचडब्ल्यूसी मांगट, एचडब्ल्यूसी घेलेवाल, नामधारी डेरा कूमकलां, प्राइमरी हेल्थ सेंटर लाडोवाल, कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर कूमकलां, मलक, बारडेके, चिमना, पब्बियां, हठूर, लक्खा, काउंके कलां, मीरपुर हंस, सुजापुर, कुलार, केएसजे, मानुका, गुरुद्वारा साहिब देवतवाल, गुरुद्वारा साहिब राजोआणा खुर्द, सब सेंटर थ्रीके, धर्मशाला अकालगढ़, गुरुद्वारा साहिब बड़ैच, पीएचसी मुल्लांपुर, एससी हलवारा, गुरुद्वारा साहिब रत्तोवाल, जीएचजी खालसा कालेज सुधार, पंचायत घर अब्बुवाल, पीएचसी बोपाराय कलां, सीएचसी पक्खोवाल, गांव जंड, पीएचसी जोधां, पीएचसी मंसूरा, पीएचसी आंडलू, पीएचसी कालख, सब सेंटर फुल्लांवाल, गांव डेलों खुर्द, गांव धाईपाय, गांव अकालगढ़ खुर्द, राधा स्वामी सतसंग घर गिल, राधा स्वामी सतसंग घर मुंडिया, राधा स्वामी सतसंग घर लोहारा न्यू ईरा मशीन साहनेवाल, साहनेवाल अनेक्सी हाल, डीसेंट पब्लिक स्कूल मुंडिया खुर्द, भूपिंदर राय जन औषधी केंद्र हर्षिला नगर, चेतन लिटिल एंजल पब्लिक स्कूल सरपंच कालोनी, बगली कलां, बघौर, मानपुर, बिजलीपुर, खैरा, बरठाला में वैक्सीनेशन होगी।

chat bot
आपका साथी