आज 99 जगह लगेगी वैक्सीन

जिला सेहत विभाग के पास शनिवार शाम को कोविशील्ड वैक्सीन का स्टाक पहुंच गया है। रविवार को 99 स्थानों पर टीका लगाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 01:24 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 01:24 AM (IST)
आज 99 जगह लगेगी वैक्सीन
आज 99 जगह लगेगी वैक्सीन

जासं, लुधियाना : जिला सेहत विभाग के पास शनिवार शाम को कोविशील्ड वैक्सीन का स्टाक पहुंच गया है। रविवार को 99 स्थानों पर टीका लगाया जाएगा। इसमें करोल बाग कालोनी जस्सियां रोड, यूपीएचसी शिवपुरी, डेरा राधा स्वामी नूर वाला रोड, राधा स्वामी सत्संग घर कैलाश नगर, ट्रांसपोर्ट नगर डिस्पेंसरी, प्राइमरी स्कूल सुखदेव नगर, ज्ञान स्थल सुहानी बिल्डिग, लक्कड़ बाजार ग‌र्ल्स स्कूल, हाई स्कूल हैबोवाल कलां, सीनियर सिटिजन होम किचलू नगर, यू सीएचसी सीएस कांपलेक्स, यूपीएचसी भगवान नगर, ढोलेवाल, कबीर नगर ढाबा रोड, एबीएन स्कूल मक्कड़ कालोनी, शार्प माडल स्कूल कोट मंगल सिंह, यूपीएचसी मुरादपुरा, जनता नगर, थाली साहिब गुरूद्वारा अब्दुलापुर बस्ती, सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल माडल ग्राम, यूपीएचसी दुगरी, सुनेत, सरकारी स्कूल गोबिद नगर, एसडीएच जगराओं, सरकारी स्कूल लड़के व लड़कियां जगराओं, खन्ना में लेडी अस्पताल, सिविल अस्पताल, सरकारी स्कूल और माडल टाउन, समराला के एसडीएच, सरकारी स्कूल लड़के, रायकोट का शवाला मंदिर, अजीत सर गर्लस स्कूल, सिधवांबेट के सीएचसी, एमडब्ल्यूसी तलवारा, पीएचसी सवद्दी कलां, पीएचसी हंबडा, एमडब्ल्यूसी बाजू राग, एमडब्ल्यूसी जंडी और एमडब्ल्यूसी गिदडंविडी, सीएचसी मलोद, एमडब्ल्यूसी भिखी, भावलपुर, सरकारी स्कूल माछीवाड़ा, बालियों, बुर्ज पोवात, इस्सापुर, पोवात, मुश्काबाद, लुभानगढ़, डेहलों के एमडब्ल्यूसी जरखर और राधा स्वामी सत्संग घर पोहिर, पायल के सीएचसी, पीएचसी रामपुर, सीडी दोराहा, कूमकला के सीएचसी, संत बीर संतोष स्कूल, गोल्फ लिक कालोनी, पीएचसी मत्तेवाड़ा, बोथगढ़, सुधार के एमडब्ल्यूसी गोबिदगढ़, दद्दा हूर, कलसियां, कस्सियां, पीएचसी बस्सियां, सीएचसी पक्खोवाल, गांव बरूंदी, छामिड़ा, छपार, ताजपुर, मंसूरां, पीएचसी कलाख, गांव पहले वाल और महमे सिंह वाला, एचडब्ल्यूसी हठूर के, चीमा, छजवाल, डाला, कुलार, लामा, चाछारी, रसूलपुर, कमालपुर, आइटीआइ मानू के, गांव मानुपुर, गोसालां, बा माजरा, देहरू, पूरबा, मादपुर, हरियों, गुराला और अलूना, साहनेवाल के गुरुद्वारा सिंह सभा गोबिद कालोनी, सरकारी स्कूल कोहाड़ा, सरकारी प्राइमरी स्कूल कुलियावाल, ज्ञान निकेतन ढ़डारी खुर्द और ईएसआइ माडल अस्पताल शामिल हैं। राधिका कपूर

chat bot
आपका साथी