सीटी यूनिवर्सिटी में टीकाकरण मुहिम शुरू, टीचिंग व नान-टीचिंग स्टाफ को लगी कोविडशील्ड की पहली डोज

जगराओं सिविल अस्पताल के वैक्सीनेटर अमनप्रीत सिंह लेडी हेल्थ विजिटर कुलवंत कौर फार्मेसी अफसर कपीश गर्ग की टीम ने यूनिवर्सिटी के 45 वर्ष से अधिक की उम्र के कुल 60 अधिकारियों को कोविडशील्ड दवाई की पहली खुराक दी।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 01:52 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 01:52 PM (IST)
सीटी यूनिवर्सिटी में टीकाकरण मुहिम शुरू, टीचिंग व नान-टीचिंग स्टाफ को लगी कोविडशील्ड की पहली डोज
सीटी यूनिवर्सिटी में कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए स्टाफ को टीका लगाते हुए स्वास्थ्य कर्मी।

जगराओं (लुधियाना), जेएनएन। सीटी यूनिवसि्रटी में सिविल अस्पताल हठूर जगराओं के सहयोग से कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए टीचिंग व नान-टीचिंग स्टाफ के लिए एक सामूहिक टीकाकरण मुहिम चलाई गई। इस मुहिम के तहत सिविल अस्पताल के वैक्सीनेटर अमनप्रीत सिंह, लेडी हेल्थ विजिटर कुलवंत कौर, फार्मेसी अफसर कपीश गर्ग की टीम ने यूनिवर्सिटी के 45 वर्ष से अधिक की उम्र के कुल 60 अधिकारियों को कोविडशील्ड दवाई की पहली खुराक दी।

चांसलर चरणजीत सिंह चन्नी व वाइस चांसलर डा. हर्ष सदावरती ने सिविल अस्पताल के अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए इस टीकाकरण मुहिम की सराहना की। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से बचने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है। सीटी यूनिवर्सिटी महामारी से बचाव के लिए सरकार की गाइडलाइंस व नियमों को लेकर लोगों को लगातार जागरूक करती आ रही है।

chat bot
आपका साथी