जिले में आज 91 सेटरों पर होगी वैक्सीनेशन, दोनों डोज लगेगी

शुक्रवार को वैक्सीनेशन के लिए 91 सेंटर बनाए गए हैं। इसमें 79 सेंटर्स पर कोविशील्ड और 12 सेंटर्स पर कोवैक्सीन लगेगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 12:52 AM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 12:52 AM (IST)
जिले में आज 91 सेटरों पर होगी वैक्सीनेशन, दोनों डोज लगेगी
जिले में आज 91 सेटरों पर होगी वैक्सीनेशन, दोनों डोज लगेगी

जागरण संवाददाता, लुधियाना : शुक्रवार को वैक्सीनेशन के लिए 91 सेंटर बनाए गए हैं। इसमें 79 सेंटर्स पर कोविशील्ड और 12 सेंटर्स पर कोवैक्सीन लगेगी। इसमें अशोक नगर की बीबी फैक्ट्री, कैरल बाग कालोनी जस्सियां रोड, यूपीएचसी शिवपुरी, चंद्र नगर के दुर्गा माता मंदिर, बहादुर के रोड के डीसंस इंटरनेशनल फैक्ट्री, सर्व सेवा ट्रस्ट आनंदपुरी काली सड़क, यूसीएचसी सुभाष नगर, महाराणा प्रताप नगर, आरसी ताजपुर रोड, न्यू मोती नगर, सिविल अस्पताल, किदवई नगर, माधोवारी और फील्डगंज की सरकारी डिस्पेंसरी, यूपीएचसी ढोलेवाल, यूपीएचसी भगवान नगर, यूसीएचसी ग्यासपुरा, संडे मंडी मक्कड़ कालोनी, ईएसआइ डिस्पेंसरी सात, रामगढि़या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जीएडी माडल ग्राम, यूसीएचसी जवद्दी, यूपीएचसी सुनेत, जगराओं के सिविल अस्पताल, सरकारी स्कूल लड़के और लड़कियां, खन्ना के सिविल अस्पताल, समराला के एसडीएच, गुरू गोबिद सिंह गुरूद्वारा, रायकोट के गुरूद्वारा बाबा जोरावर सिंह, एसडीएच, पायल के सीएचसी, दोराहा सीडी, हठूर के काउंके कला, हठूर, चकर, लाखा, मानूके, कूमकलां के सीएचसी, गांव बाडेवाल, एचडब्ल्यूसी अयाली खुर्द, गांव सुजातवाला, गांव लाडोवाल, सुधार के एचडब्ल्यूसी गोबिदगढ़, एचडब्ल्यूसी बोपाराय खुर्द, एचडब्ल्यूसी तलवंडी राय, एचडब्ल्यूसी तोसा, एचडब्ल्यूसीबद्दोवाल, गुरूद्वारा साहिब देवतवाल, सीएचसी, पीएचसी लोहातबद्दी, पीेएचसी मुल्लांपुर, पक्खोवाल के गांव ताजपुर, गांव भैणी दारेरा, गांव भैणी अरोड़ा, गांवमिनी छपार, गांव माजरी, एसकेएस नगर फुल्लांवाल, साहनेवाल के एचडब्ल्यूसी शेरपुर, गुरूद्वारा साहिब मंगली उची, सीएचसी ओल्ड बिल्डिग, मानूपुर के बागली खुर्द, सेह, भामादी, मानूपुर, सिधवांबेट के सेशन लोक्शन, सीएचसी, पीएचसी एचडब्ल्यूसी भैणी अरिया, पीएचसी हंबडा, पीएचसी पुरैन, पीएचसी तलवंडी कलां, एचडब्ल्यूसी तलवाड़ा, एचडब्ल्यूसी भूंदडी, एचडब्ल्यूसी लेली मेग सिंह,पीएचसी सवद्दी कलां, एचडब्ल्यूसी बस्सियां बेट, लुधियाना सिटी के ईएसआई माडल अस्पताल और पीएयू में कोविशील्ड की दोनों डोज लगेंगी।

इन सेटरों पर लगेगी कोवैक्सीन

यूसीएचसी सुभाष नगर, महाराणा प्रताप नगर, आरसी ताजपुर डिस्पेंसरी, न्यू मोती नगर गली नंबर चार, सिविल अस्पताल, किदवई नगर की सरकारी डिस्पेंसरी, सरकारी डिस्पेंसरी माधोपुरी, सरकारी डिस्पेंसरी फील्ड गंज, पक्खोवाल के सब सेंटर, साहनेवाल के एचडब्ल्यूसी, गुरुद्वारा साहिब मंगली उची, सीएचसी ओल्ड बिल्डिंग।

chat bot
आपका साथी