एक्सईएन कार्यालय में लगाया कोरोना वैक्सीनेशन कैंप

कोरोना महामारी से बचाव के लिए एक्सईयन गुरप्रीत सिंह की अगुआई में बिजली विभाग के कर्मचारियों का वैक्सीनेशन करवाने के लिए कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 07:40 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 07:40 PM (IST)
एक्सईएन कार्यालय में लगाया कोरोना वैक्सीनेशन कैंप
एक्सईएन कार्यालय में लगाया कोरोना वैक्सीनेशन कैंप

संवाद सहयोगी, जगराओं। कोरोना महामारी से बचाव के लिए एक्सईयन गुरप्रीत सिंह की अगुआई में बिजली विभाग के कर्मचारियों का वैक्सीनेशन करवाने के लिए कैंप लगाया गया। इस दौरान 157 के लगभग कर्मचारियों ने वैक्सीन लगवाई । इस मौके संबोधित करते हुए एक्सईयन गुरप्रीत सिंह ने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारी 24 घंटे बिजली सप्लाई मुहैया करवाने के लिए फ्रंट लाइन पर काम कर रहे हैं। भले ही बिजली विभाग की ओर से उन्हें जरूरत के अनुसार मास्क, सैनिटाइजर आदि दिए गए हैं लेकिन कोरोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीनेशन लगवाना बेहद जरूरी है । इसलिए सिविल अस्पताल के सहयोग से सभी बिजली विभाग के कर्मचारियों वैक्सीन लगाने के लिए कैंप लगाया गया है। इस मौके सिविल अस्पताल से सुखजिदर कौर, गुरमीत कौर, किरणदीप कौर की टीम ने कर्मचारियों को कोरोना की वैक्सीनेशन लगाई । इस मौके एसडीओ गुरप्रीत सिंह कंग , एसडीओ जगदीप सिंह, प्रभजोत सिंह एसडीओ सिधवांबेट, प्रधान सुखविदर सिंह, परमजीत सिंह चीमा, जितेंद्र पाल सिंह डल्ला , प्रधान हरविदर सिंह, बूटा सिंह, मनजीत सिंह , अवतार सिंह कलेर ,संजय कुमार बब्बा, जगदीश सिंह प्रीत सिंह लक्खा, दिव्यांश, योगेश कुमार, मनदीप सिंह, मोनू ,चंद्र सिंह ,देवेंद्र सिंह भुल्लर ,धर्मपाल, अमनदीप सिंह, जगतार सिंह, वीरेंद्र सिंह, राजवीर सिंह और बलजीत सिंह समेत अन्य उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी