सिविल अस्पताल माछीवाड़ा में 155 ने कोरोना वैक्सीन लगवाई

कोरोना महामारी से बचाव के लिए पहले पड़ाव के दौरान सेहत मुलाजिमों को वैक्सीन लगाई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 07:55 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 07:55 PM (IST)
सिविल अस्पताल माछीवाड़ा में 155 ने कोरोना वैक्सीन लगवाई
सिविल अस्पताल माछीवाड़ा में 155 ने कोरोना वैक्सीन लगवाई

जेएनएन, श्री माछीवाड़ा साहिब : कोरोना महामारी से बचाव के लिए पहले पड़ाव के दौरान सेहत मुलाजिमों को वैक्सीन लगाई जा रही है। इसी के तहत प्राथमिक सेहत केंद्र माछीवाड़ा में भी पिछले तीन दिनों में 155 व्यक्तियों ने वैक्सीन लगवाई। माछीवाड़ा के प्रसिद्ध डा. सुनील दत्त, उनकी पत्नी व पुत्र, वधु के अलावा अस्पताल में काम करने वाले सभी सेहत मुलाजिमों को वैक्सीन के टीके लगाए गए।

डा. दत्त ने बताया कि भारत सरकार की कोरोना वैक्सीन बहुत ही कारगर सिद्ध हो रही है और सेहत मुलाजिमों को यह टीके जरूर लगवाने चाहिएं। कुछ लोगों में वैक्सीन प्रति डर देखने को मिल रहा है जो कि बेबुनियाद है और आज उन्होंने परिवार समेत टीके लगाए जिसके बाद उन को कोई भी समस्या नहीं आई। डा. दत्त ने कहा कि कोरोना वैक्सीन के टीके संबंधित फैली अफवाहों से हमें सूचेत रहने की जरूरत है और सरकार की तरफ से जो कोरोना बीमारी को खत्म करने के लिए जो मुहिम शुरू की है उस में हमें तरतीब अनुसार टीका लगाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी