बीएड टेट पास अध्यापकों ने कैप्टन संदीप संधू के चुनाव कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन Ludhiana News

पुलिस मुलाजिमों ने रोष मार्च करते बेरोजगार बीएड अध्यापकों को रास्ते में रोकने की कोशिश भी की परंतु बेरोजगार अध्यापक मुख्य चुनाव कार्यलय तक पहुंचने में सफल हो गए।

By Edited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 07:03 AM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 04:36 PM (IST)
बीएड टेट पास अध्यापकों ने कैप्टन संदीप संधू  के चुनाव कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन Ludhiana News
बीएड टेट पास अध्यापकों ने कैप्टन संदीप संधू के चुनाव कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन Ludhiana News

मुल्लांपुर दा़खा, जेएनएन। टेट पास बेरोजगार बीएड अध्यापक यूनियन पंजाब की तरफ से शुरू की गई 'रोजगार नहीं, वोट नहीं' मुहिम के अंतर्गत हलका दाखा से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार कैप्टन संदीप संधू के मुख्य चुनाव कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया। पुलिस मुलाजिमों ने रोष मार्च करते बेरोजगार बीएड अध्यापकों को रास्ते में रोकने की कोशिश भी की, परंतु बेरोजगार अध्यापक मुख्य चुनाव कार्यलय तक पहुंचने में सफल हो गए।

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के ओएसडी जगदीप सिंह सिद्धू मौके पर पहुंचे और बेरोजगार अध्यापकों की शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला के साथ 16 अक्तूबर को मीटिंग करवाकर मांगेें मनवाने का विश्वास दिलाया।

इस मौके राज्य अध्यक्ष सुखविंदर सिंह ढिलवां और जनरल सचिव गुरजीत कौर चंदन ने कहा कि 'रोजगार नहीं तो वोट नहीं' मुहिम की शुरुआत कर दी गई है जिसके अंतर्गत गांवों में सरकार की नीतियों का पर्दाफाश करते नारे लिखे जाएंगे। प्रेस सचिव रणदीप संगतपुरा, राज्य कमेटी सदस्य युद्धजीत बठिंडा, नवजीवन बरनाला ने कहा कि उपचुनाव मौके भी कैप्टन अमरिंदर सिंह लोगों के पास जुमले लेकर जा रहे हैं। जबकि विधानसभा मतदान- 2017 समय पर 'घर घर नौकरी', 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ते समेत दर्जनों वादे करके सत्ता में आई कांग्रेस सरकार लगभग तीन साल बीत जाने के बावजूद अपना वादा पूरा नहीं कर सकी।

इस मौके पर दिलबाग लंबी, मनजीत कौर पटियाला, अमन से़खा, लक्ष्मी पुआर, संदीप गिल, बलकार सिंह मंघाणियां, जसविंदर शाहपुर, पवन कुमार, अतिंदरपाल घघा, पंजाब स्टूडेंट्स वेलेफेयर एसोसिएशन के प्रधान कुलविंदर नदामपुर, मजदूर मुक्ति मोर्च के बलविंदर ने भी संबोधित किया।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी