नशा तस्करी में विचाराधीन युगांडा की महिला से जेल में मिला मोबाइल

नशा तस्करी के आरोप में विचाराधीन युगांडा निवासी महिला से सेंट्रल जेल में मोबाइल बरामद हुआ। इसके अलावा उससे बीड़ी का बंडल और तंबाकू का पैकेट भी मिला।

By Sat PaulEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 10:49 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 11:32 AM (IST)
नशा तस्करी में विचाराधीन युगांडा की महिला से जेल में मिला मोबाइल
नशा तस्करी में विचाराधीन युगांडा की महिला से जेल में मिला मोबाइल

जासं, लुधियाना: नशा तस्करी के आरोप में विचाराधीन युगांडा निवासी महिला से सेंट्रल जेल में मोबाइल बरामद हुआ। इसके अलावा उससे बीड़ी का बंडल और तंबाकू का पैकेट भी मिला। थाना डिवीजन सात पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जांच अधिकारी परमजीत सिंह ने बताया कि उक्त केस महिला सेंट्रल जेल की सहायक सुपङ्क्षरटेंडेंट राजवंत कौर की शिकायत पर दर्ज किया गया है। उसने बताया कि युगांडा के बुडाका शहर की रोजेट (25) दिल्ली के उत्तम नगर वेस्ट में रहती थी। जगराओं की थाना सदर पुलिस ने 20 जनवरी 2017 में उसे हेरोइन तस्करी के आरोप में गिरफ्तार करके जेल में बंद कराया था। 10 जनवरी को जेल की रूटीन चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से मोबाइल, बैटरी तथा सिम बरामद किया। इसके अलावा उसके कब्जे से बीड़ी का बंडल तथा तंबाकू का पैकेट भी मिला। परमजीत सिंह ने कहा कि अदालत के आदेश पर उसे प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की जाएगी। 

 हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी