Snatching in Ludhiana: लुधियाना के गुड़ मंडी व चीमा चौक में दिनदहाड़े दो लोगों के मोबाइल झपटे

Snatching in Ludhiana शहर के गुड़ मंडी व चीमा चौक इलाकों में पैदल जा रहे दो लोगों के मोबाइल फोन झपट लिए गए । संबंधित थानों की पुलिस अब आरोपितों पर केस दर्ज करके छानबीन में जुट गई हैं।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 12:29 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 12:29 PM (IST)
Snatching in Ludhiana: लुधियाना के गुड़ मंडी व चीमा चौक में दिनदहाड़े दो लोगों के मोबाइल झपटे
पैदल जा रहे दो लोगों के मोबाइल फोन झपटे। (सांकेतिक तस्वीर)

लुधियाना, जेएनएन। Snatching in Ludhiana: गुड़ मंडी व चीमा चौक इलाकों में पैदल जा रहे दो लोगों के मोबाइल फोन झपट लिए गए । संबंधित थानों की पुलिस अब आरोपितों पर केस दर्ज करके छानबीन में जुट गई हैं। गुड़ मंडी में राशन खरीदने के लिए गए व्यक्ति का माेबाइल फोन दो बदमाश झपट कर फरार हो गए। थाना डिवीजन नंबर 1 पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया है।

एएसआई अमरीक सिंह ने बताया कि उनके नाम गौरव तथा गोपाल हैं। पुलिस ने सुभाष नगर की गली नंबर 4 निवासी झुग्गी लाल की शिकायत पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 12 जून को वो गुड़ मंडी में राशन का सामान खरीदने के लिए गया था। उसी दौरान उक्त आरोपित जो एक दूसरे का नाम ले रहे थे। उसे धक्का मार कर उसका ओपो ए-7 मोबाइल झपट कर फरार हो गए। अमरीक सिंह ने कहा कि आराेपितों का सुराग लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है।

उधर, चीमा चौक इलाके में पैदल जा रहे व्यक्ति के हाथ में पकड़ा मोबाइल फोन मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश झपट कर फरार हो गए। थाना डिवीजन नंबर 2 पुलिस ने मोटरसाइकिल चला रहे छिंदरी तथा उसके अज्ञात साथी पर केस दर्ज किया। हवलदार जसवीर सिंह ने बताया कि उक्त केस ढंडारी खुर्द की बिसाखा कालोनी निवासी उपिंदर यादव की शिकायत पर दर्ज किया गया।

अपने बयान में उसने बताया कि रविवार दोपहर 1 बजे वो इंडस्ट्रियल स्थित नाहर ओसवाल से कपड़े खरीद कर पैदल चीमा चौक की और जा रहा था। उसी दौरान पीछे से स्पलेंडर मोटरसाइकिल नंबर पीबी10जीएफ 1454 पर आए दो बदमाश उसके हाथ में पकड़ा वीवो वाई-15 मोबाइल झपट कर फरार हो गए। उनमें से पीछे बैठा बदमाश मोटरसाइकिल चला रहे युवक को छिंदरी नाम से बुला रहा था।

chat bot
आपका साथी