लुधियाना में अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो लोग गिरफ्तार, 180 पेटियां बरामद

अारोपित दविंदर सिंह रजिंदर सिंह व उनका ड्राइवर लखविंदर सिंह हरियाणा स्थित ढबवाली से अवैध शराब खरीद कर लाते थे अौर पंजाब व अन्य शहरों में अवैध शराब बेचते थे।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 04:22 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 04:22 PM (IST)
लुधियाना में अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो लोग गिरफ्तार, 180 पेटियां बरामद
लुधियाना में अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो लोग गिरफ्तार, 180 पेटियां बरामद

लुधियाना, जेएनएन। महानगर में अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो अराोपित फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने गिरफ्तार अारोपितों के कब्जे से 180 अवैध शराब की पेटियां बरामद की। पुलिस को गिरफ्तार अारोपितों की पहचान अबोहर निवासी दविंदर सिंह उर्फ देव अौर राजिंदर कुमार के रुप में हुई है। जबकि फरार अारोपितों की पहचान फाजिलका निवासी लखविंदर सिंह अौर हरियाणा स्थित ढबवाली निवासी सतपाल सिंह के रुप में हुई है। थाना सराभा पुलिस ने अारोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर फरार अारोपितों की तलाश करनी शुरु कर दी है।

पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने बताया कि अारोपित दविंदर सिंह, रजिंदर सिंह व उनका ड्राइवर लखविंदर सिंह हरियाणा स्थित ढबवाली से अारोपित सतपाल सिंह से अवैध शराब खरीद कर लाते हैं अौर पंजाब व अन्य शहरों में अवैध शराब बेच देते हैं। पुलिस ने फिरोजपुर रोड स्थित वेरका पुल के नजदीक नाकाबंदी कर अारोपितों का अवैध शराब से भरा कैंटर समेत एक कार तलाशी के लिए रोकी। पुलिस की तलाशी के दौरान अवैध शराब के भरे कैंटर का ड्राइवर लखविंदर सिंह मौके से फरार हो गया। जबकि कार में सवार दविंदर सिंह अौर रजिंदर सिंह को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार अारोपितों के कब्जे से 180 अवैध शराब की पेटियां बरामद की। पुलिस ने अारोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार अारोपितों से पूछताछ करनी शुरु कर दी है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी