लुटेरा गिरोह के दो सदस्य रायकोट में गिरफ्तार

लंबे समय से शहर और आसपास के इलाकों में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सिटी पुलिस के एसएचओ विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने मलेरकोटला रोड स्थित सेम नाले पर नाका लगाया था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 08:45 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 08:45 PM (IST)
लुटेरा गिरोह के दो सदस्य रायकोट में गिरफ्तार
लुटेरा गिरोह के दो सदस्य रायकोट में गिरफ्तार

जेएनएन, रायकोट : लंबे समय से शहर और आसपास के इलाकों में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सिटी पुलिस के एसएचओ विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने मलेरकोटला रोड स्थित सेम नाले पर नाका लगाया था। इस दौरान राहुल कुमार और पुष्पेंद्र कुमार निवासी जगराओं को गिरफ्तार किया। एसएचओ ने बताया कि आरोपितों ने 20 फरवरी को अमनदीप कौर निवासी जोहलां से बलवीर ढाबे के नजदीक मोबाइल लूटा था और फरार हो गए थे। पुलिस काफी समय से इनकी तलाश कर रही थी। लुटेरों ने माना कि वह अपना इलाका छोड़कर दूर-दराज इलाके में वारदात को अंजाम देते थे ताकि कोई पहचान न सके। इन लुटेरों पर 21 फरवरी को ही एफआईआर दर्ज की गई थी। आरोपितों से दो मोबाइल फोन और एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई है। इन्हें अदालत में पेश कर 19 मई तक रिमांड पर लिया गया है। ताकि उनके द्वारा की गई वारदातों का पता लगाया जा सके और लूटा गया सामान बरामद किया जा सके।

chat bot
आपका साथी