लुधियाना में नई कार में खराबी बता काराेबारी काे लगाया चूना, डिग्गी में रखा बैग उड़ा ले गए दाे नौसरबाज

मोहनदेई कैंसर अस्पताल के सामने शिव चौक में बाइक सवार दो नौसरबाज कारोबारी को चकमा देकर कार में रखा बैग उड़ा ले गए। बैग में पांच हजार रुपये बाइक की आरसी ड्राइविंग लाइसेंस चेक बुक बिल बुक सहित कई जरूरी दस्तावेज थे।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Tue, 13 Jul 2021 09:58 AM (IST) Updated:Tue, 13 Jul 2021 09:58 AM (IST)
लुधियाना में नई कार में खराबी बता काराेबारी काे लगाया चूना, डिग्गी में रखा बैग उड़ा ले गए दाे नौसरबाज
मोहनदेई कैंसर अस्पताल के सामने शिव चौक में बाइक सवार दो नौसरबाज कारोबारी को चकमा देकर कार

जासं, लुधियाना। मोहनदेई कैंसर अस्पताल के सामने शिव चौक में बाइक सवार दो नौसरबाज कारोबारी को चकमा देकर कार में रखा बैग उड़ा ले गए। बैग में पांच हजार रुपये, बाइक की आरसी, ड्राइङ्क्षवग लाइसेंस, चेक बुक, बिल बुक सहित कई जरूरी दस्तावेज थे। थाना मोती नगर की पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सब इंस्पेक्टर शिव दयाल सिंह का कहना है कि हैबोवाल के न्यू रघुबीर पार्क के पारुल कपूर ने बताया कि वह इलेक्ट्रिक गुड्स सप्लाई का काम करता है। रविवार को उसने नई कार वैन्यू खरीदी थी।

यह भी पढ़ें-Punjab Power Crisis: बिजली संकट से परेशान पंजाब के उद्यमी UP में तलाश रहे राह, योगी आदित्‍यनाथ से मिले; मिला बड़ा ऑफर

बाइक सवार दो युवकों ने उसे ओवरटेक कर रुकने का किया इशारा

कार की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए वह मां सुषमा कपूर के साथ कंपनी के शोरूम में गया था। वहां से लौटते समय शिव चौक से आरके रोड की ओर जैसे ही वह मुड़ा पीछे से बाइक सवार दो युवकों ने उसे ओवरटेक कर रुकने का इशारा किया। उन्होंने कहा कि उसकी कार में कोई दिक्कत है। पीछे तेल गिर रहा है। कार से उतर कर वह चेक करने लगा। मां गाड़ी में ही बैठी थी। इस बीच युवकों ने डिग्गी खोल कर उसमें रखा बैग निकाला और कैंसर अस्पताल की ओर फरार हो गए। गाैरतलब है कि शहर में चाेरी व लूटपाट की घटनाएं लगातार बढ़ने से लाेगाें में दहशत का माहाैल है। लाेगाें का कहना है कि काेराेना संकट के बाद जिले में अपराध की वारदातें लगातार बढ़ रही है। पुलिस के आपराधिक तत्वाें के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें-Indian Railways News: लुधियाना में महंगे दामाें पर रेल टिकट बेचने वाले तीन एजेंट दबोचे, 39,500 रुपये की नगदी बरामद

यह भी पढ़ें-लुधियाना में टेलिकाॅम की दुकान की आड़ में गाेरखधंधा, कैदियों की सजा कम करवाने काे बनाए कम उम्र के आधार कार्ड

chat bot
आपका साथी