भुक्की समेत ट्रक मालिक और चालक काबू

माछीवाड़ा पुलिस ने 22 किलो भुक्की समेत ट्रक मालिक रणजीत सिंह और चालक बलवंत सिंह माणेवाल को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 08:46 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 08:46 PM (IST)
भुक्की समेत ट्रक मालिक और चालक काबू
भुक्की समेत ट्रक मालिक और चालक काबू

जेएनएन, श्री माछीवाड़ा साहिब : माछीवाड़ा पुलिस ने 22 किलो भुक्की समेत ट्रक मालिक रणजीत सिंह और चालक बलवंत सिंह माणेवाल को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर राजेश ठाकुर ने बताया कि सहायक थानेदार जरनैल सिंह लक्खोवाल टी प्वाइंट पर एक ट्रक को रोका तो ट्रक डाइवर ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। ट्रक चालक ने अपना नाम बलवंत सिंह बताया जबकि उसके साथ बैठे दूसरे ने अपना नाम रणजीत सिंह बताया। पुलिस ने इस ट्रक की तलाशी ली तो उसमें से 22 किलो भुक्की बरामद हुई। थाना मुखी अनुसार यह दोनों व्यक्ति नशीला पदार्थ खाने के आदी हैं। वे बाहरी राज्य से लाकर माछीवाड़ा इलाके में ट्रक चालकों को यह भुक्की बेचते थे। माछीवाड़ा पुलिस द्वारा इन दोनों व्यक्तियों खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है औ पूछताछ की जा रही है। बेअंत कौर चौथी बार स्मैक समेत काबू

माछीवाड़ा पुलिस ने रहीमाबाद खुर्द की निवासी बेअंत कौर को चौथी बार 10 ग्राम स्मैक समेत काबू किया है। थाना मुखी राजेश ठाकुर ने बताया कि सहायक थानेदार विपन कुमार द्वारा पुलिस पार्टी समेत गश्त की जा रही थी और एक औरत जो पुलिस को देखकर घबरा गई और हाथ में पकड़ा छोटा पर्स सड़क किनारे फैंक दिया। पुलिस कर्मचारियों द्वारा इस औरत को काबू किया जिसकी पहचान बेअंत कौर के तौर पर हुई और उससे 10 ग्राम स्मैक बरामद हुई। माछीवाड़ा पुलिस थाना में बेअंत कौर के खिलाफ पहले भी नशा तस्करी के तीन मामले दर्ज हैं और अब चौथी बार फिर उसको गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की प्राथमिक जांच दौरान सामने आया कि यह नशीला पदार्थ लुधियाना जिले में नशे की राजधानी के तौर पर जाने जाते चौंता से लाया जाता है।

chat bot
आपका साथी