चोरी के जूते समेत दो गिरफ्तार
चोरी के जूते समेत दो गिरफ्तार
थाना टिब्बा पुलिस ने चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे ोरी के 46 जोड़े बूट बरामद किए।
Publish Date:Sun, 17 Jan 2021 07:52 PM (IST) Author: Jagran
जागरण संवाददाता, लुधियाना : थाना टिब्बा पुलिस ने चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे ोरी के 46 जोड़े बूट बरामद किए।
इंस्पेक्टर मोहम्मद जमील ने बताया कि आरोपितों की पहचान न्यू माधोपुरी की गली नंबर 15 वासी मोहम्मद परवेज व न्यू माधोपुरी की गली नंबर 16 वासी मुस्ताक अली उर्फ गोलू के रूप में हुई।
रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि शनिवार-रविवार रात को टिब्बा रोड के राम नगर इलाके में स्थित गौरव जनरल स्टोर के ताले तोड़ कर चोरी हो गई। पुलिस ने एक जगह से सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिया, जिसमें वारदात कैद हो गई थी। पुलिस ने रविवार सुबह दोनों को उनके घरों से गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर एक जगह छिपा कर रखे उक्त बूट बरामद किए गए।