लुधियाना में शराब व नशीली दवा तस्करी करने जा रहे दो आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लुधियाना में बीते चौबीस घंटों के दौरान पुलिस ने दो जगहों पर कार्रवाई करते हुए शराब व नशीली गोलियों की तस्करी करते दो लोगों को गिरफ्तार किया।पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 11:59 AM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 11:59 AM (IST)
लुधियाना में शराब व नशीली दवा तस्करी करने जा रहे दो आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने शराब व नशीली गोलियों की तस्करी करते दो लोगों को गिरफ्तार किया।

लुधियाना, जेएनएन। लुधियाना में बीते चौबीस घंटों के दौरान पुलिस ने दो जगहों पर कार्रवाई करते हुए शराब व नशीली गोलियों की तस्करी करते दो लोगों को गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ दो केस दर्ज करके छानबीन की जा रही है। थाना डिवीजन नंबर 1 कोतवाली पुलिस ने घंटा घर में की गई नाकाबंदी के दौरान स्कूटर पर शराब तस्करी कर रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपित पैवेलियन माल से माता रानी चौक की और जा रहा था। उसके कब्जे से 24 बोतल अवैध शराब बरामद हुई।

यह भी पढ़ें-  पंजाब कांग्रेस में सिद्धू के बाद बिट्टू हुए आक्रामक, बोले- कैप्टन साहब कुछ कर लो, नहीं तो पीछे रह जाएंगे

एएसआइ अमरीक सिंह ने बताया कि आरोपित की पहचान छावनी मोहल्ला निवासी अमन शर्मा के रूप में हुई। थाना टिब्बा पुलिस ने गांव कक्का रोड कूड़ा डंप के पास की गई नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति काे 60 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया। आरोपित पुलिस को देख घबरा कर वापस भागने लगा। पुलिस ने पीछा करके उसे धर दबोचा। एएसआइ गुरदेव सिंह ने बताया कि उसकी पहचान तिलक नगर की गली नंबर 4 निवासी आजाद सिंह के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें- खौफनाकः पटियाला में बेटा पैदा न करने से खफा पति ने पत्नी पर डाला तेजाब, 58 फीसद झुलसी

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी