अवैध शराब, 60 लीटर लाहन समेत दो गिरफ्तार

पुलिस चौकी लोहटबधी के प्रभारी एएसआइ सैयद शकील ने बताया कि वह पुलिस पार्टी समेत चेकिग दौरान बस अड्डा गांव भैणी अरोड़ा में मौजूद थे ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 07:03 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 07:03 PM (IST)
अवैध शराब, 60 लीटर लाहन समेत दो गिरफ्तार
अवैध शराब, 60 लीटर लाहन समेत दो गिरफ्तार

संवाद सहयोगी , जगराओं - पुलिस चौकी लोहटबधी के प्रभारी एएसआइ सैयद शकील ने बताया कि वह पुलिस पार्टी समेत चेकिग दौरान बस अड्डा गांव भैणी अरोड़ा में मौजूद थे । वहां पर सूचना मिली कि इंदरजीत सिंह उर्फ काका निवासी पक्खोवाल अपने घर में अवैध शराब बेचने का धंधा करता है। वह आज भी अपने साथी रमिदरजीत सिंह उर्फ रवि निवासी गांव लताला के साथ बुलेट मोटरसाइकिल पर अवैध शराब लेकर गांव पखोवाल से गांव भैणी अरोड़ा की ओर आ रहे हैं । इस सूचना पर भैणी अरोड़ा पक्खोवाल क'चा सुआ पक्की सड़क पर नाकाबंदी करके इन दोनों को 13 बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। चौकी प्रभारी के अनुसार इंदरजीत सिंह उर्फ काका ने पूछताछ दौरान गांव पक्खोवाल में अपने घर से एक कमरे में 2 ड्रम बरामद करवाए जिनमें 30 -30 लीटर ( कुल 60 लीटर ) लाहन और गैस सिलेंडर, एक लोहे की भट्टी तथा अन्य सामान बरामद करवाया। इन दोनों के खिलाफ थाना सदर रायकोट में एक्साइज एक्ट के अधीन मुकदमा दर्ज किया गया है।

30 बोतल शराब समेत दो गिरफ्तार- थाना सिधवांबेट की पुलिस पार्टी द्वारा चेकिग दौरान चरणजीत सिंह निवासी गांव गोरसियां खान मोहम्मद और कुलवंत सिंह निवासी गांव र्को उमरा को 30 बोतल अवैध शराब समेत मोटरसाइकिल पर सप्लाई करने जाते समय गिरफ्तार किया।

chat bot
आपका साथी