प्रतिबंधित गोलियों समेत दो आरोपित गिरफ्तार

थाना सदर की पुलिस पार्टी द्वारा दो व्यक्तियों को प्रतिबंधित नशीली गोलियों समेत गिरफतार किया गया। एएसआई मेजर सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी समेत बस स्टैंड गांव मलक में उपस्थित थे। तो वहां उन्हें सूचना मिली कि अमरीक सिंह उर्फ रिकू निवासी मोहल्ला बाबा मोहकमदीन जगराओं पिछले लंबे समय से

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 07:45 AM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 07:45 AM (IST)
प्रतिबंधित गोलियों समेत दो आरोपित गिरफ्तार
प्रतिबंधित गोलियों समेत दो आरोपित गिरफ्तार

जासं, जगराओं : थाना सदर की पुलिस पार्टी द्वारा दो व्यक्तियों को प्रतिबंधित नशीली गोलियों के साथ काबू किया है। एएसआइ मेजर सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी समेत बस स्टैंड गांव मलक में उपस्थित थे। तो वहां उन्हें सूचना मिली कि अमरीक सिंह उर्फ रिकू निवासी मोहल्ला बाबा मोहकमदीन जगराओं पिछले लंबे समय से प्रतिबंधित गोलियां बेचने का धंधा करता है। वह अभी भी जगराओं से कोठे पोना, गगडा आदि गांवों में नशीली गोलियां बेचने के लिए जा रहा है। अगर टी प्वाइंट गांव गगडा पर नाकाबंदी की जाए तो प्रतिबंधित गोलियों समेत गिरफ्तार किया जा सकता है। इस सूचना के आधार पर अमरीक सिंह के खिलाफ थाना सदर जगराओं में एनडीपीएस एक्ट अधीन मुकदमा दर्ज करके उसे नाकाबंदी दौरान 130 प्रतिबंधित गोलियों समेत गिरफ्तार किया गया। उससे की गई पूछताछ दौरान उसने सुखबीर सिंह निवासी गांव रामा थाना बधनी कलां जिला मोगा का भी नाम लिया। सुखबीर सिंह को इस केस में नामजद कर उससे 1300 प्रतिबंधित गोलियां बरामद की गई। सट्टा लगाता गिरफ्तार

जासं, लुधियाना : थाना मोती नगर पुलिस ने मुस्लिम कॉलोनी में दड़ा सट्टा लगा रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 3150 रुपये बरामद हुए। आरोपित के खिलाफ केस दर्ज करके पूछताछ की जा रही है। एएसआइ मेवा राम ने बताया कि आरोपित की पहचान शेर पुर कलां की मुस्लिम कॉलोनी निवासी सुरजीत चौहान के रूप में हुई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपित 100 फुटा रोड पर अपनी दुकान के बाहर सरेआम दड़ा सट्टा लगा रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी