Snatching in Ludhiana: जगराओं में एक्टिवा सवार लड़की से मोबाइल छीन भागने वाले दाे आराेपित गिरफ्तार

Snatching in Ludhiana देहात में एक्टिवा पर घर जा रही लड़की से रास्ते में उसका मोबाइल फोन छीनकर भागने वाले जो लोगों को थाना दाखा की पुलिस पार्टी ने गिरफ्तार किया। दाखा पुलिस आराेपिताें से पूछताछ कर रही है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 02:07 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 02:07 PM (IST)
Snatching in Ludhiana: जगराओं में एक्टिवा सवार लड़की से मोबाइल छीन भागने वाले दाे आराेपित गिरफ्तार
लड़की से रास्ते में मोबाइल फोन छीनकर भागने वाले दाे लोग गिरफ्तार। (सांकेतिक तस्वीर)

जगराओं (लुधियाना) जेएनएन। Snatching in Ludhiana: एक्टिवा पर घर जा रही लड़की से रास्ते में मोबाइल फोन छीनकर भागने वाले दाे लोगों को थाना दाखा की पुलिस पार्टी ने गिरफ्तार किया। एएसआई हमीर सिंह ने बताया कि रणधीर कौर निवासी गांव सीलोआनी ने पुलिस को शिकायत दी कि वे रघुनाथ अस्पताल लुधियाना में स्टाफ नर्स का काम करती है । रोजाना की तरह रात 8:00 बजे के करीब अस्पताल से छुट्टी कर अपनी एक्टिवा स्कूटी पर घर आ रही थी तो मेरे पीछे एक मोटरसाइकिल पर दो लड़के लग गए। जिस पर मैंने अपनी स्कूटी तेज कर ली ।

जब ट्रक यूनियन मंडी मुल्लांपुर के नजदीक पहुंची तो मुझे घर से फोन आ गया। जब मैंने फोन सुनने के लिए निकाला तो मोटरसाइकिल पर आ रहे दोनों लड़के मेरा मोबाइल छीन कर फरार हो गए ।मोबाइल छीनकर भागने वाली लोगों की पहचान गुरुदित्त सिंह और अर्शदीप सिंह निवासी गांव जंडी के तौर पर हुई। इन्हें गिरफ्तार करके लड़की से छीना हुआ मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया। इनके खिलाफ थाना दाखा में मुकदमा दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें-जीएचजी अकादमी में नकदी व सामान चोरी

जीएचजी अकादमी कोठे बग्गू में चोरों द्वारा घुसकर अंदर से सामान और नकदी चोरी कर ली गई। सब इंस्पेक्टर कमलदीप कौर ने बताया कि जीएचजी अकादमी की प्रिंसिपल रमनजोत कौर ग्रेवाल ने शिकायत दी है कि 5 मई को उसे स्कूल के दर्जा चार कर्मचारी ने बताया कि अकादमी में 4 और 5 मई की दरमियानी रात को क्लर्क और प्रिंसिपल रूम में चोरी हो गई है। जिस पर मौके पर जाकर देखा कि क्लर्क रूम और प्रिंसिपल रूम में सामान बिखरा पड़ा था और सामान की तोड़फोड़ की हुई थी। जांच करने पर पता चला कि चोर एक कैमरा कैनन, एक मोबाइल आईफोन और एक लाख सतारा हजार नकदी चुराकर ले गए। प्रिंसिपल के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना सिटी में मुकदमा दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी