लुधियाना में निजाम-ए-खास रेस्टोरेंट के बाहर कार में शराब व हुक्का पी रहे दो दबोचे

लुधियाना में सार्वजनिक स्थानों पर कार में बैठकर शराब व हुक्का पीने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में थाना डिवीजन नंबर पांच की पुलिस ने दो युवकों को कार में बैठकर शराब पीते गिरफ्तार किया है।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 05:41 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 05:41 PM (IST)
लुधियाना में निजाम-ए-खास रेस्टोरेंट के बाहर कार में शराब व हुक्का पी रहे दो दबोचे
लुधियाना में सार्वजनिक स्थानों पर शराब व हुक्का पीने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।

लुधियाना, जेएनएन। थाना डिवीजन नंबर पांच की कोचर मार्केट पुलिस ने दो ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया है। जो कार में ही शराब व हुक्का बार बना कर मौज मस्ती कर रहे थे। पुलिस को आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  लुधियाना में घर में घुस कर नाबालिगा से दुष्कर्म करने आया परिजनों ने दबोचा, जमकर की पिटाई

एएसआइ बलवंत सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान सिविल लाइंस निवासी संजय कुमार व वकीलां मोहल्ला निवासी विक्रम कुमार के रूप में हुई है। पुलिस को सोमवार शाम गुप्त सूचना मिली थी कि निजाम- ए- खास रेस्टोरेंट के बाहर पार्किंग में खड़ी स्विफ्ट व क्रेटा कार में सवार युवक शराब व हुक्का पी रहे हैं। सूचना के आधार पर दबिश देकर दोनों आरोपितों को गिफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें -  जगराओं नगर कौंसिल चुनाव को लेकर सुनील जाखड़ से मिले खलीफा, आपराधिक छवि वालों को टिकट न देने की उठाई मांग

इस माैके पर पुलिस ने दोनों कारों, शराब की दो बोतलों, पानी की बोतल, गिलास व हुक्का बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि लुधियाना पुलिस सार्वजनिक स्थानों पर कार में बैठ कर शराब पीने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी