Gambling In Ludhiana: लुधियाना में दड़ा-सट्टा लगाने वालों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12 गिरफ्तार; हजाराें की नगदी बरामद

Gambling In Ludhiana शहर में फिर से सक्रिय हुए लाटरी व दड़ा सट्टा माफिया के खिलाफ पुलिस की स्पेशल सेल टीम न बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने 10 जगहों पर दबिश देकर 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 01:07 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 01:07 PM (IST)
Gambling In Ludhiana: लुधियाना में दड़ा-सट्टा लगाने वालों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12 गिरफ्तार; हजाराें की नगदी बरामद
लाटरी व दड़ा सट्टा माफिया के खिलाफ बड़ा एक्शन। (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Gambling In Ludhiana: शहर में फिर से सक्रिय हुए लाटरी व दड़ा सट्टा माफिया के खिलाफ पुलिस की स्पेशल सेल टीम न बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने 10 जगहों पर दबिश देकर 12 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 89,890 रुपये की नगदी, 5 मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया गया। पहले मामले में पुलिस ने भामियां खुर्द निवासी अजय मसीह को 6020 रुपये समेत गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ थाना दरेसी में केस दर्ज किया गया।

दूसरे मामले में पुलिस ने न्यू कुंदन पुरी निवासी जगदीश कुमार अरोड़ा को 8400 रुपये समेत गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 8 में कlे दर्ज हुआ। तीसरे मामले में पुलिस ने किशोर नगर की गली नंबर 3 निवासी भारत भूषण को 3150 रुपये समेत गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ थाना टिब्बा में केस दर्ज किया गया। चौथे मामले में पुलिस ने कुलदीप नगर निवासी मोहम्मद खुर्शीद को 5600 रुपये समेत काबू किया। उसके खिलाफ थाना दरेसी में केस दर्ज किया गया।

पांचवें मामले में पुलिस में फील्ड गंज की गली नंबर 11 निवासी राजेश कुमार को 9200 रुपये समेत गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 2 में केस दर्ज किया गया। छठे मामले में पुलिस ने गुरु अर्जुन देव नगर निवासी संजय कुमार तथा डेहलों के बेगोआणा मोहल्ला निवासी इंद्रपाल सिंह को 6920 रुपये समेत गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 3 में केस दर्ज किया गया। सातवें मामले में टिब्बा रोड की गली नंबर 3 निवासी मुन्ना कुमार को 5120 रुपये की नगदी समेत गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 3 में केस दर्ज किया गया।

आठवें मामले में जवाहर नगर कैंप निवासी कमलजीत सिंह को 22580 रुपये की नगदी समेत गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 5 में केस दर्ज किया गया। नौवें मामले में धुरी लाइन के प्रकाश पुरी निवासी निखिल को 1400 रुपये की नगदी समेत गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ थाना माडल टाउन में केस दर्ज किया गया। 10 वें मामले में जवाहर नगर कैंप निवासी बृज मोहन तथा क्वालिटी चौक की गली नंबर 6 निवासी फकीर चंद को 21500 रुपये समेत गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 5 में केस दर्ज किया गया।

chat bot
आपका साथी