ढंडारी में सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बना एटीएम लूटने का प्रयास, तोड़ डाले सीसीटीवी

जीटी रोड ढंडारी इलाके में तीन बदमाशों ने सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बनाकर एटीएम लूटने की कोशिश की लेकिन हूटर बजने पर बौखलाए बदमाश फरार हो गए।

By Sat PaulEdited By: Publish:Sun, 19 May 2019 11:54 AM (IST) Updated:Sun, 19 May 2019 12:21 PM (IST)
ढंडारी में सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बना एटीएम लूटने का प्रयास, तोड़ डाले सीसीटीवी
ढंडारी में सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बना एटीएम लूटने का प्रयास, तोड़ डाले सीसीटीवी

जेएनएन, लुधियाना। जीटी रोड ढंडारी इलाके में तीन बदमाशों ने सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बनाकर एटीएम लूटने की कोशिश की, लेकिन हूटर बजने पर बौखलाए बदमाश फरार हो गए। जाते हुए वे लोहे की रॉड वहीं छोड़ गार्ड का मोबाइल साथ ले गए। थाना साहनेवाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। एएसआइ जसवीर सिंह ने बताया कि उक्त केस कैलाश नगर निवासी रेशम सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया। रेशम ने बताया कि वो ढंंडारी कलां स्थित आइसीआइसीआइ बैंक के एटीएम में सिक्योरिटी गार्ड है। वीरवार रात 9.45 बजे वो ड्यूटी पर था। उस दौरान तीन युवक एटीएम के अंदर आए। आते ही उन लोगों ने उसे कुर्सी के साथ बांध कर उसके मुंह पर टेप लगा दी।

आरोपितों ने अंदर से शटर बंद कर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। उनके पास लोहे की रॉड थी, जिससे एटीएम को उखाडऩे लगे। तभी एटीएम का सिक्योरिटी अलार्म बज गया। आरोपित रॉड फेंक फरार हो गए। जाते समय वो रेशम सिंह का मोबाइल फोन भी साथ ले गए। बदमाशों के फरार होने के बाद रेशम सिंह कुर्सी समेत एटीएम से बाहर निकल आया। कुर्सी को घसीटते हुए वो साथ वाली फैक्ट्री में पहुंचा। वहां काम करने वाले लोगों ने उसे मुक्त किया। उस दौरान वहां पीसीआर भी पहुंच गई, जिसने कंट्रोल रूम में वारदात के बारे में जानकारी दी।

जसवीर सिंह ने बताया कि सिक्योरिटी अलार्म बजते ही बैंक के मुंबई स्थित हेडक्वार्टर और स्थानीय मैनेजर के पास मैसेज चला गया। पुलिस बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी