Ayushman Yojana: पंजाब के निजी अस्पतालों में अब जारी रहेगा इलाज, आइएमए-एसबीआइ इंश्योरेंस में चल रहा विवाद खत्म

Ayushman Yojana ओपी सोनी ने बताया कि निजी अस्पतालों को कंपनी से 140 करोड़ रुपये लेने हैं। दो माह से कंपनी की तरफ से समय पर भुगतान नहीं हो रहा है। इसकी वजह से निजी अस्पताल संचालकों में रोष है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 09:20 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 09:20 AM (IST)
Ayushman Yojana: पंजाब के निजी अस्पतालों में अब जारी रहेगा इलाज, आइएमए-एसबीआइ इंश्योरेंस में चल रहा विवाद खत्म
लुधियाना के सर्किट हाउस में उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी पत्रकारों से बातचीत करते हुए। जागरण

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ayushman Yojana: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और एसबीआइ इंश्योरेंस के बीच चल रहे विवाद को उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी ने निपटा दिया है। पंजाब के निजी अस्पतालों में सरबत सेहत आयुष्मान बीमा योजना के तहत इलाज जारी रहेगा। सोनी ने रविवार को आइएमए के पदाधिकारियों व एसबीआइ इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारियों से लुधियाना सर्किट हाउस में बैठक की।

बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए ओपी सोनी ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच चल रहा विवाद खत्म हो गया और निजी अस्पतालों में इस योजना के तहत इलाज जारी रहेगा। गौरतलब है कि आइएमए पंजाब के प्रधान डा. कुलदीप सिंह ने शनिवार को आयुष्मान योजना के तहत इलाज न करने का एलान किया था। इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने कंपनी के अधिकारियों को तलब किया।

ओपी सोनी ने बताया कि निजी अस्पतालों को कंपनी से 140 करोड़ रुपये लेने हैं। दो माह से कंपनी की तरफ से समय पर भुगतान नहीं हो रहा है। इसकी वजह से निजी अस्पताल संचालकों में रोष है। उन्होंने कहा कि कंपनी को आदेश दिए गए हैं कि इस सप्ताह 30 करोड़ रुपये जारी किए जाएं और बाकी का फंड भी अगले कुछ दिनों में अस्पतालों को जारी किया जाए। इसके अलावा कंपनी को टेंडर की शर्तों के मुताबिक काम करने को कहा गया है। उपमुख्यमंत्री ने कंपनी अधिकारियों को दो टूक कह दिया कि अगर कंपनी ने शर्तों के मुताबिक काम नहीं किया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आइएमए के प्रधान डा. कुलदीप ने कहा कि दो महीने से भुगतान न मिलने से छोटे अस्पतालों को दिक्कत आ रही थी। उन्होंने कहा कि भुगतान के अलावा कंपनी के आडिटर को लेकर भी उन्हें शिकायत है।  कंपनी की टीम में जो आडिटर होते हैं, वह क्वालिफाइड नहीं हैं, जिस पर डाक्टरों को एतराज है। प्रिंसिपल सेक्रेटरी हेल्थ विकास गर्ग ने कहा कि योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार ने कमेटी का गठन किया है।

आयुष्मान योजना से 15 लाख नए परिवार जोड़ेगी सरकार : सोनी

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी जल्दी ही जनता को एक बड़ी सौगात देने वाले हैं। ओपी सोनी ने बताया कि राज्य में अब तक चालीस लाख परिवारों को सरबत सेहत आयुष्मान बीमा योजना का लाभ मिल रहा है। अब राज्य सरकार सूबे के 15 लाख नए परिवारों को इस योजना से जोड़ रही है। मुख्यमंत्री इसका एलान कुछ दिनों में करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि इसके बाद पंजाब के सभी परिवार योजना के अंर्तगत आ जाएंगे।

chat bot
आपका साथी