ट्रायल में 452 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के अधीन कालेजों में दाखिले के लिए लड़के व लड़कियों के खेल ट्रायल शनिवार को भी जारी रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 02:16 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 02:16 AM (IST)
ट्रायल में 452 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
ट्रायल में 452 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

संस, लुधियाना : पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के अधीन कालेजों में दाखिले के लिए लड़के व लड़कियों के खेल ट्रायल शनिवार को भी जारी रहे। दो दिवसीय ट्रायलों का आयोजन खेल विभाग पंजाब ने गुरु नानक स्टेडियम में कराया। यह ट्रायल वर्ष 2021-22 सेंशन को कालेज खेल विग को लेकर लिए गए। इस संबंधी जानकारी देते जिला खेल अधिकारी रविदर सिंह ने कहा कि चुनाव ट्रायल में एथलेटिक्स, बास्केटबाल, बाक्सिंग, बैडमिटन, हाकी, हैंडबाल, जूडो, कबड्डी, खो खो, फुटबाल, साइकिलिग, जिम्नास्टिक, लान टेनिस, तैराकी, टेबल टेनिस, वालीबाल, वेट लिफ्टिग, कुश्ती मुकाबले शामिल थे। दूसरे दिन 104 खिलाड़ियों ने भाग लिया। कुल 452 खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग की भर्ती के बीच जो खिलाड़ी ट्रायल देने नहीं आए उनके ट्रायल खेल विभाग की ओर से 29 सितंबर को लिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी