बच्चों को पढ़ाए यातायात नियम

पुलिस जिला लुधियाना देहाती एसएसपी व¨रदर ¨सह बराड़ के दिशा निर्देशों पर डीएसपी हेडक्वार्टर बुलंद ¨सह व इंस्पेक्टर ट्रैफिक इंचार्ज निधान ¨सह की निगरानी में ट्रैफिक पुलिस के एएसआई सुखदेव ¨सह की ओर से गांव काउंके कला के श्री गुरू हरगो¨बद पब्लिक स्कूल में प्रिसिपल पर¨मदर कौर की मौजूदगी में बच्चों को ट्रैफिक नियमों संबंधी जानकारी दी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 06:06 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 06:06 PM (IST)
बच्चों को पढ़ाए यातायात नियम
बच्चों को पढ़ाए यातायात नियम

जागरण संवाददाता, जगराओं : पुलिस जिला लुधियाना देहाती के एसएसपी व¨रदर ¨सह बराड़ के निर्देशों पर डीएसपी हेडक्वार्टर बुलंद ¨सह व इंस्पेक्टर ट्रैफिक इंचार्ज निधान ¨सह की निगरानी में ट्रैफिक पुलिस के एएसआई सुखदेव ¨सह ने गांव काउंके कलां के श्री गुरु हरगो¨बद पब्लिक स्कूल में प्रिंसिपल पर¨मदर कौर की मौजूदगी में बच्चों को ट्रैफिक नियमों संबंधी जानकारी दी। एएसआई सुखदेव ¨सह ने कहा कि ट्रैफिक नियमों की सही पालना न होने कारण कई कीमती जानें चली जाती हैं और माली नुकसान भी होता है। उन्होंने बच्चों को हेलमेट के साथ-साथ वाहन चलाते समय मोबाइल आदि का प्रयोग न करने संबंधी भी बताया। इस मौके पर स्कूल पि्रंसिपल पर¨मदर कौर ने बच्चों को जागरूक करने के लिए पुलिस प्रशासन का धन्यवाद किया। इस मौके पर डायरेक्टर परमजीत कौर, प्रधान माधो ¨सह, नवदीप ¨सह, सतवंत ¨सह, बाबू ¨सह, प्रकाश कौर सहित स्कूल का स्टाफ मौजूद था।

chat bot
आपका साथी