Traffic Police ने सड़क हादसों में मारे गए लोगों की याद में बनाया स्मारक Ludhiana News

एसीपी गुरदेव सिंह ने भी पुलिस विभाग की तरफ से शपथ ली कि वह भी शहर को सही यातायात व्यवस्था देने और हादसामुक्त बनाने में अपना पूरा सहयोग देंगे।

By Sat PaulEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 09:03 AM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 09:03 AM (IST)
Traffic Police ने सड़क हादसों में मारे गए लोगों की याद में बनाया स्मारक Ludhiana News
Traffic Police ने सड़क हादसों में मारे गए लोगों की याद में बनाया स्मारक Ludhiana News

लुधियाना, जेएनएन। सड़क हादसों में मारे गए लोगों की याद में ट्रैफिक पुलिस की तरफ से मॉडल टाउन के चिल्ड्रन पार्क में स्मारक बनाया गया है। इसका पुलिस कमिश्नर ने उद्घाटन किया। हांडा कंपनी के सहयोग से बनाए गए इस स्मारक को गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित किया गया है।

समारोह में सीपी राकेश अग्रवाल, डीसीपी अश्वनी कपूर, डीसीपी सुखपाल सिंह व एसीपी गुरदेव सिंह विशेष तौर पर पहुंचे थे। सीपी ने कहा कि आज का दिन उन लोगों को याद करके मनाया जाता है जो हादसे का शिकार होकर मारे गए हैं। उनकी याद में पुलिस की ओर से यह स्मारक बनाया गया है, ताकि लोग अपनी जान की फिक्र करते हुए यातायात नियमों का पालन करें।

स्कूल के बच्चों को दिलाई शपथ

इस दौरान उनकी ओर से स्कूल के बच्चों को शपथ दिलाई कि वह माता-पिता और रिश्तेदारों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करेंगे। इसके बाद एसीपी गुरदेव सिंह ने भी पुलिस विभाग की तरफ से शपथ ली कि वह भी शहर को सही यातायात व्यवस्था देने और हादसामुक्त बनाने में अपना पूरा सहयोग देंगे। इसके बाद ट्रैफिक जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसे सीपी ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी