सीवरेज का काम पूरा, फिर भी नहीं बनी सड़क, दुकानदारों में रोष

रेखी सिनेमा चौक से माता रानी चौक तक बने स्टार्म सीवरेज का काम छह माह पहले पूरा हो चुका है बावजूद इसके अभी तक वहां पर सड़क नहीं बनाई गई है। इस रोड पर दिन भर भारी ट्रैफिक रहता है। इससे जहां आम लोगों को परेशानी हो रही है वहीं दुकानदारों का सामान मिट्टी से खराब हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 07:37 PM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 07:37 PM (IST)
सीवरेज का काम पूरा, फिर भी नहीं बनी सड़क, दुकानदारों में रोष
सीवरेज का काम पूरा, फिर भी नहीं बनी सड़क, दुकानदारों में रोष

जागरण संवाददाता, लुधियाना : रेखी सिनेमा चौक से माता रानी चौक तक बने स्टार्म सीवरेज का काम छह माह पहले पूरा हो चुका है, बावजूद इसके अभी तक वहां पर सड़क नहीं बनाई गई है। इस रोड पर दिन भर भारी ट्रैफिक रहता है। इससे जहां आम लोगों को परेशानी हो रही है, वहीं दुकानदारों का सामान मिट्टी से खराब हो रहा है। इसके अलावा ग्राहक भी नहीं आ रहे। कारोबार पर भी विपरीत असर हो रहा है।

इस संबंध में रेखी सिनेमा चौक शापकीपर एसोसिएशन के दुकानदारों का प्रतिनिधिमंडल शिव सेना बाला साहिब ठाकरे के मुख्य प्रवक्ता चंद्र कांत चड्ढा, एसोसिएशन के प्रधान तरणजीत सिंह कोहली, राजेश हैपी की अध्यक्षता में निगम के जोन ए दफ्तर में जोनल कमिश्नर जसदेव सिंह सेखों से मिला। सेखों को अपनी समस्याओं का ज्ञापन सौंपकर सड़क का शीघ्र ही निर्माण कराने के लिए आग्रह किया गया। सेखों ने भरोसा दिलाया कि इस संबंध में शीघ्र ही फैसला करके सड़क निर्माण कराया जाएगा।

इस अवसर पर अश्वनी त्रेहन, सिमरनजीत सिंह, करतार सिंह, अनिल चडढा, नितिन महवाहा, अशोक कुमार, आनंद प्रकाश, दविदर पाल सिंह, जसविदर सिंह, सोहन लाल, राजू कुमार समेत कई कारोबारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी