स्वामी रूप चंद जैन स्कूल के विद्यार्थी रहे टापर

स्कूल की छात्रा नवनीत कौर ने साइंस विषय से 9

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 09:05 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 09:05 PM (IST)
स्वामी रूप चंद जैन स्कूल के विद्यार्थी रहे टापर
स्वामी रूप चंद जैन स्कूल के विद्यार्थी रहे टापर

संवाद सहयोगी, जगराओं : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किए गए 12वीं कक्षा के परिणाम में स्वामी रूप चंद जैन स्कूल के विद्यार्थियों ने टाप रैंकिंग हासिल की है। प्रिसिपल राजपाल कौर ने बताया कि स्कूल की छात्रा नवनीत कौर ने साइंस विषय से 98.8 प्रतिशत अंक लेकर शहर में पहली पोजीशन हासिल की, मुस्कानदीप और अर्षदीप सिंह ने 98 प्रतिशत, आशु ने 97.6 प्रतिशत, पवनप्रीत कौर ने 97. 4 प्रतिशत, रमनदीप कौर ने 97 प्रतिशत, दिया वर्मा ने 96.8 प्रतिशत, राजवीर कौर ने 96.6 प्रतिशत, लवप्रीत कौर ने 96 प्रतिशत, कशिश ने 95.8 प्रतिशत, रितिका शर्मा ने 95.2 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल और अपने परिजनों का नाम रोशन किया।

मुस्कान यादव ने 93.8 प्रतिशत, अंश कुमार ने 92.8 प्रतिशत, सिमरनजोत कौर ने 92.6 प्रतिशत, नवदीप कौर, खुशबीर कौर और मनप्रीत कौर ने 92.4 प्रतिशत, हुसनप्रीत सिंह ने 92 प्रतिशत, हर्षप्रीत कौर और कीर्ति जैन ने 91.2 प्रतिशत, तनीषा निशांत ने 90.8 प्रतिशत, राजवीर ने 90.6 प्रतिशत, मनप्रीत कौर ने 90.4 प्रतिशत, गगनदीप कौर ने 90.2 प्रतिशत और आकाशदीप ने 90.2 प्रतिशत अंक लेकर अग्रणी स्थान हासिल किया। प्रिसिपल राजपाल कौर ने बताया कि स्कूल का बारहवीं कक्षा का परिणाम 100 प्रतिशत रहा। इस मौके प्रिसिपल राजपाल कौर और मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों द्वारा पोजीशनें हासिल करने वाले सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी