Top Ludhiana News Of The Day, 23 September 2019: टिप्पर के नीचे आने से महिला की मौत, बस्ती जोधेवाल चौक में दुकानदारों का प्रदर्शन, सड़क की मरम्मत का काम जारी

टिप्पर के नीचे अाने से सेक्टर-38 में स्कूटी पर सवार महिला की जान चली गई। बस्ती जोधेवाल में रास्ता खोलने की मांग को लेकर दुकानदारों ने प्रदर्शन किया।

By Sat PaulEdited By: Publish:Mon, 23 Sep 2019 05:07 PM (IST) Updated:Mon, 23 Sep 2019 05:07 PM (IST)
Top Ludhiana News Of The Day, 23 September 2019: टिप्पर के नीचे आने से महिला की मौत, बस्ती जोधेवाल चौक में दुकानदारों का प्रदर्शन, सड़क की मरम्मत का काम जारी
Top Ludhiana News Of The Day, 23 September 2019: टिप्पर के नीचे आने से महिला की मौत, बस्ती जोधेवाल चौक में दुकानदारों का प्रदर्शन, सड़क की मरम्मत का काम जारी

लुधियाना, जेएनएन। टिप्पर के नीचे अाने से सेक्टर-38 में स्कूटी पर सवार महिला की जान चली गई। बस्ती जोधेवाल में रास्ता खोलने की मांग को लेकर दुकानदारों ने प्रदर्शन किया। चंडीगढ़ रोड पर सड़क धंसने के बाद मरम्मत का कार्य जारी है।

टिप्पर के नीचे आने से महिला की मौत, हंगामा

सेक्टर-38 में टिप्पर के नीचे अाने से स्कूटी पर सवार महिला की मौत हो गई। इस हादसे में महिला के बेटे को हल्की चोटें आई हैं। मृतक महिला कुलवंत कौर अपने बेटे के साथ स्कूटी पर सवार होकर बाजार से सामान लाने जा रही थी। हादसे के बाद टिप्पर चालक माैके से फरार हो गया। महिला के मौत के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर यातायात जाम कर दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने टिप्पर के शीशे तोड़ दिया। हालात बिगड़ता देख माैके के पुलिस पहुंची और लोगों को समझाया।

बस्ती जोधेवाल चौक में दुकानदारों का प्रदर्शन

बस्ती जोधेवाल चौक में दुकानदारों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। दुकानदार नेशनल हाईवे पर बन रहे फ्लाईओवर के नीचे से रास्ता खोलने की मांग कर रहे थे। दुकानदारों ने सड़क पर धरना दिया, जिससे जाम लग गया। मौके पर डीसीपी ट्रैफ‍िक दुकानदारों को समझाने पहुंचे तो दुकानदारों ने दुकानों की चाबियां उन्हें सौंप दीं।डीसीपी ने दुकानदारों की चाबियां लेने से साफ इंकार कर दिया और आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को पूरा करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। प्रदर्शन के दाैरान दुकानदारों ने मांग उठाई कि बस्ती जोधेवाल चौक में नेशनल हाईवे पर बन रहे फ्लाईअोवर के नीचे से रास्ते की व्यवस्था की जाए। ताकि उनकी दुकानदारी पर असर न पड़ सके।

एनएच पर सड़क की मरम्मत काम जारी

चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर पुलिस कॉलोनी के सामने सड़क धंसने के बाद मरम्मत का कार्य जारी है। सीवरेज लाइन को पहुंचे नुकसान को ठीक करने के लिए नगर निगम के कर्मचारी डटे हुए हैं। सड़क पर गड्ढे में पानी भरने के कारण मरम्मत का भी प्रभावित हो रहा है। अब सीवरेज का काम सड़क पर छोड़ दिया है। बता दें कि चंडीगढ़ रोड स्थित पुलिस कॉलोनी चौक में धंसी सड़क दूसरे दिन रविवार को खाई में तब्दील हो गई थी। शनिवार को सड़क धंसने के कारण सीवरेज पाइप टूट गई थी, जिस कारण वहां सीवरेज का पानी जमा हो गया था। अब दोनों तरफ की सड़क पर दस मीटर चौड़ी खाई बन गई है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी