जिले में आज 215 जगह लगेगी कोविशील्ड व कोवैक्सीन की दोनों डोज

सेहत विभाग की ओर से जिले में शनिवार को 215 जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं। इनमें से 195 जगहों पर कोविशील्ड वैक्सीनेशन कैंप लगेंगे जबकि 20 जगहों पर कोवैक्सीन लगेगी। वैक्सीनेशन सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक होगी। लाभार्थी कैंपों में जाकर पहली व दूसरी डोज लगवा सकते हैं। जिले में अब तक 23 लाख 79 हजार 140 लोगों को पहली डोज लग चुकी हैं जबकि 10 लाख 17 हजार 456 लोगों को दोनों डोज लग गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 01:19 AM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 01:19 AM (IST)
जिले में आज 215 जगह लगेगी कोविशील्ड व कोवैक्सीन की दोनों डोज
जिले में आज 215 जगह लगेगी कोविशील्ड व कोवैक्सीन की दोनों डोज

जागरण संवाददाता, लुधियाना : सेहत विभाग की ओर से जिले में शनिवार को 215 जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं। इनमें से 195 जगहों पर कोविशील्ड वैक्सीनेशन कैंप लगेंगे, जबकि 20 जगहों पर कोवैक्सीन लगेगी। वैक्सीनेशन सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक होगी। लाभार्थी कैंपों में जाकर पहली व दूसरी डोज लगवा सकते हैं। जिले में अब तक 23 लाख 79 हजार 140 लोगों को पहली डोज लग चुकी हैं, जबकि 10 लाख 17 हजार 456 लोगों को दोनों डोज लग गई है। सेहत विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 90.4 प्रतिशत लोग वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं, जबकि 38.7 प्रतिशत लोगों को दोनों डोज लग चुकी है। सेहत विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि जिन्होंने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई, वे वैक्सीनेशन जरूर करवाएं।

सिटी में इन जगहों पर लगेगी कोविशील्ड वैक्सीन

ओक्टेव फैक्ट्री अशोक नगर, गुरुद्वारा गुरु सागर सलेम टाबरी, बावा कार्यालय काकोवाल रोड, शिव मंदिर धर्मशाला गुरप्रीत नगर, जैन स्थानक नूरवाला रोड, गुरुद्वारा गुरु रविदास, यूसीएचसी सुभाष नगर, नेशनल कालोनी गौशाला के पास, वीडीएम स्कूल गुरमेल पार्क, आरसी ताजपुर डिस्पेंसरी, महाराणा प्रताप नगर, गुरु गोबिद सिंह नगर सुखमनी स्कूल, प्रीत नगर स्ट्रीट नंबर 4, विश्वनाथ मंदिर मेट्रो रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, विश्वकर्मा कालोनी स्ट्रीट नंबर 10, दयानंद पब्लिक स्कूल जीवन नगर, एसके बाइक्स, गुरुद्वारा गुरु अंगद देव दरबार जनकपुरी, आरसी माधोपुरी, यूसीएचसी सीएस आफिस, यूपीएचसी ढोलेवाल, यूपीएचसी भगवान नगर, जय दुर्गा धर्मशाला गोबिद नगर ग्यासपुरा, राजपूत भवन मिलरगंज, यूपीएचसी जनता नगर, गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल बरोटा नगर, जीएनडी पब्लिक स्कूल डाबा, हरकृष्ण पब्लिक स्कूल हरकृष्ण नगर, ठाकुर इंजीनियरिग बचित्तर नगर, गुरुद्वारा सत संगत साहिब डाबा रोड, शिव शक्ति मंदिर ईटां वाला चौक के पास, राम भवन धर्मशाला सीता नगर, गुरुद्वारा संतोखसर साहिब माडल टाउन एक्सटेंशन, यूपीएचसी दुगरी, यूपीएचसी अब्दुल्लापुर बस्ती, सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल माडल ग्राम, गुज्जू मल मंदिर गुरदेव नगर, यूसीएचसी जवद्दी, यूपीएचसी सुनेत, पीएयू कैंपस, इएसआई अस्पताल में लगेगी।

देहात में इन जगहों पर लगेगी कोविशील्ड वैक्सीन

सिविल अस्पताल जगराओं, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्वायज एंड ग‌र्ल्स जगराओं, सिविल अस्पताल खन्ना, लेडी अस्पताल खन्ना, माडल टाउन डिस्पेंसरी खन्ना, माडल टाउन सेंटर अमलोह रोड, नामदेव मंदिर खन्ना, गुरुद्वारा अंगद देव जी कृष्णा नगर, वार्ड नंबर 33 खन्ना, एसडीएच समराला, पुरानी दाना मंडी समराला, विश्वकर्मा गुरुद्वारा समराला, मंदल रोड समराला, मसंद मोहल्ला समराला, गुरुद्वारा बाबा जोरावर सिंह फतेह सिंह रायकोट, एसडीएच रायकोट, जीएसएसएस ग‌र्ल्स माछीवाड़ा, गवर्नमेंट स्कूल धूलेवाल, गवर्नमेंट स्कूल टांडा कुशल सिंह, गवर्नमेंट स्कुूल सेहो माजरा, गवर्नमेंट स्कूल बलियों, गवर्नमेंट स्कूल सिहाला, गवर्नमेंट स्कूल खेरियां, चकली अदिल माछीवाड़ा, एचडब्ल्यूसी भुठारी, एचडब्ल्यूसी भुट्टा, पीएसची घवद्दी, एचडब्ल्यूसी पोहिर, सीएचसी डेहलों, एचडब्ल्यूसी जरखड़, एचडब्ल्यूसी जसपाल बांगड़, एचडब्ल्यूसी जस्सर, एचडब्ल्यूसी रुड़का, एचडब्ल्यूसी किलारायपुर, सीएचसी पायल, पीएचसी रामपुर, दोराहा सीडी, आरएन गुप्ता फैक्ट्री दोराहा, लोंगोवाल फैक्ट्री बिशनपुरा, गुरुद्वारा नानकसर जयपुरा रोड दोराहा, डीएफआई जसपलाओं, काउरसेन फैक्ट्री अरायचन, सीएचसी हठूर, पीएचसी काउंके कलां, पीएचसी चौकीमान, एचडब्ल्यूसी चक्कर, एचडब्ल्यूसी भाम्मीपुरा, एचडब्ल्यूसी देहेरका, एचडब्ल्यूसी डल्ला, एचडब्ल्यूसी मल्ला, एचडब्ल्यूसी लम्मा, एचडब्ल्यूसी डांगिया, एचडब्ल्यूसी अखाड़ा, एचडब्ल्यूसी छज्जवाल, एचडब्ल्यूसी गगरा, एचडब्ल्यूसी पब्बियां, एचडब्ल्यूसी सोहियां, एचडब्ल्यूसी चीमा, एचडब्ल्यूसी कुलार, एचडब्ल्यूसी गूड़े में वैक्सीन लगेगी। कूमकलां में एचडब्ल्यूसी सिधवाबेट खुर्द, एचडब्ल्यूसी भैणी साहिब, एचडब्ल्यूसी कोट मंगू राय, एचडब्ल्यूसी भागपुर, एचडब्ल्यूसी जोनेवाल, एचडब्ल्यूसी कादियां कलां, एचडब्ल्यूसी चौंता, एचडब्ल्यूसी बूथगढ़, एचडब्ल्यूसी सीरा, एचडब्ल्यूसी ख्वाजके, एचडब्ल्यूसी बीरमी, एचडब्ल्यूसी इसेवाल, एचडब्ल्यूसी नुरपुर बेट, एचडब्ल्यूसी बग्गा खुर्द व पीएचसी लाडोवाल में वैक्सीन लगेगी। सुधार में एचडब्ल्यूसी अकालगढ़, एचडब्ल्यूसी हलवारा, एचडब्ल्यूसी हेरां, एचडब्ल्यूसी बोपराय कलां, एचडब्ल्यूसी एतिआणा, एचडब्ल्यूसी दाखा, एचडब्ल्यूसी मोहे, एचडब्ल्यूसी रकबा, एचडब्ल्यूसी खंडूर, एचडब्ल्यूसी सहोली व एचडब्ल्यूसी हिस्सोवाल में वैक्सीन लगेगी। पक्खोवाल ब्लाक में सीएचसी पायल, गांव भैणी बरिगा, गांव अंदलू, गांव रछियां, गांव बरसों, गांव छपार, गांव घुंघराना, गांव गुज्जरवाल, गांव नारंगवाल, गांव मंसूरा, गांव ठक्करवाल, गांव फूल्लांवाल व गांव सराभा नगर में वैक्सीनेशन होगी। साहनेवाल में श्री सतगुरू नानक नाम लेवा सर्ब सांझा चेरिटेबिल अस्पताल मंगली नीची चंडीगढ़ रोड, गुरूनानक दरबार बाबा मुकंद नगर डाबा, सेक्रेड सूल कांवेंट स्कूल धांधरा, श्रमण वूलन मिल प्राइवेट लिमिटेड, गुरूद्वारा साहिब सीरह, सीएचसी ोओल्ड बिल्डिग व फोकल प्वाइंट फेस छह में वैक्सीनेशन होगी। जबकि सिधवाबेट में सीएचसी सिधवाबेट, एचडब्ल्यूसी बिरक, एचडब्ल्यूसी लीलां मेघ सिंह, एचडब्ल्यूसी सवददी कलां, एचडब्ल्यूसी पंडोरी, एचडब्ल्यूसी गिदरविडी, एचडब्ल्यूसी हंबड़ा, एचडब्ल्यूसी बुजुर्ग, एचडब्ल्यूसी भूंदड़ी, एचडब्ल्यूसी बेर कलां, एचडब्ल्यूसी टिबरवाल, एचडब्ल्यूसी सेखा में वैक्सीनेशन होगी।

जिले में इन जगहों पर लगेगी कोवैक्सीन

यूसीएचसी सुभाष नगर, नेशनल कालोनी गौशाला, वीडीएम स्कूल गुरमेलपार्क, आरसी ताजपुर डिस्पेंसरी, महाराणा प्रताप नगर, गुरू गोबिद सिंह नगर, सुखमणि स्कूल, प्रीत नगर गली नंबर चार मस्जिद हैप्पी रंधावा, विश्वनाथ मंदिर मैट्रो रोड फोकल प्वाइंट, ट्रांसपोर्ट नगर, दयानंद पब्लिक स्कूल जीवन नगर, रणजीत पब्लिक स्कूल गुरमेल नगर ग्यासपुरा, अर्बन हेल्थ सेंटर डीएमसी बरोटा रोड, सीएचसी डेहलो, एचडब्ल्यूएस जस्सड़, गुरूद्वारा श्री गुरू गोबिद सिंह जी डेहलो रोड, सीएचसी मलौद, पीएससी सिहार में कोवैक्सीनेशन लगेगी।

chat bot
आपका साथी