आज यहां लगेगी वैक्सीन की डोज

बुधवार को जिले में 16 जगह कोवैक्सीन और 32 जगह कोविशील्ड वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Nov 2021 01:04 AM (IST) Updated:Wed, 17 Nov 2021 01:04 AM (IST)
आज यहां लगेगी वैक्सीन की डोज
आज यहां लगेगी वैक्सीन की डोज

जासं, लुधियाना : बुधवार को जिले में 16 जगह कोवैक्सीन और 32 जगह कोविशील्ड वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। कोविशील्ड वैक्सीन गुरुद्वारा गुरसागर सलेम टाबरी, यूपीएचसी सलेम टाबरी, शिवपुरी, जुगियाना बाजीगर डेरा, सब्जी मंडी, सीएस आफिस सिविल अस्पताल लुधियाना, गणेश नगर गली नंबर एक, सरकारी डिस्पेंसरी माधोपुरी, आयुर्वेदिक अस्पताल माडल ग्राम, सिविल अस्पताल जगराओं, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ग‌र्ल्स व ब्वायज जगराओं, सिविल अस्पताल खन्ना, सिविल अस्पताल समराला, गुरू गोबिद सिंह गुरुद्वारा, गुरुद्वारा बाबा जोरावर सिंह बाबा फतेह सिंह नजदीक टेलीफोन एक्सचेंज, सिविल अस्पताल रायकोट, सीएचसी पायल, गांव रामपुर, दोराहा सीडी, आरएन गुप्ता फैक्ट्री दोराहा, अखाड़ा, मलक, सीएचसी कूमकलां, सिधवांबेट, पीएचसी पुडै़ण, हंबड़ा, तलवंडी कलां, इएसआइ माडल अस्पताल व पीएयू में लगेगी। यहां लगेगी कोवैक्सीन :

सिविल अस्पताल लुधियाना, गणेश नगर गली नंबर एक, सरकारी डिस्पेंसरी माधोपुरी, इएसआइ डिस्पेंसरी नंबर सात, यूएफपीयू चेत सिंह नगर, एसएडी कोट मंगल सिंह, सब सेंटर हंबोवाल बेट, एडबल्यूसी गरी बेट, सब सेंटर छोरियां बेट, सिहाला, सहजोमाजरा, एडब्ल्यूसी मंड उदोवाल, आरएन गुप्ता फैक्ट्री दोराहा, सीएचसी पक्खोवाल व सीएचसी ओल्ड बिल्डिग में लगेगी।

chat bot
आपका साथी