Ludhiana Central Jail में नशे की सप्लाई बेखाैफ जारी, हवालातियों से जर्दा के पैकेट बरामद

लुधियाना सेंट्रल जेल में नशे का धंधा बेखाैफ जारी है। तलाशी के दौरान कुछ हवालातियों से जर्दा के पैकेट बरामद हुए हैं। थाना डिवीजन नंबर सात की पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 12:43 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 12:43 PM (IST)
Ludhiana Central Jail में नशे की सप्लाई बेखाैफ जारी, हवालातियों से जर्दा के पैकेट बरामद
सेंट्रल जेल में तलाशी के दौरान हवालातियाें से जर्दा बरामद। (सांकेतिक तस्वीर)

संसू, लुधियाना। सेंट्रल जेल में तलाशी के दौरान कुछ हवालातियों से जर्दा के पैकेट बरामद हुए हैं। थाना डिवीजन नंबर सात की पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपितों के नाम लखविंदर सिंह, हरभजन सिंह व सुनील कुमार है। यह मामला पुलिस ने प्रदुमन सहायक सुपरीटेंडेंट केंद्रीय जेल की शिकायत पर दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार 17 अक्टूबर को जेल में अचानक चेकिंग की गई। इस दौरान आरोपितों के पास से तीन पैकेट जर्दा बरामद हुआ। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें-Rail Roko Andolan Live: पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन शुरू, पांच ट्रेनों को रोका, यात्री परेशान

यह भी पढ़ें-बस सड़क पर खड़ी कर चढा रहा था सवारियां, गिरफ्तार

लुधियाना। बस सड़क पर खड़ी करके सवारियां चढ़ाकर ट्रैफिक में विघ्न डालने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ थाना टिब्बा की पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोपित का नाम राजस्थान निवासी धरमिंदर सिंह है। पुलिस के अनुसार 17 अक्टूबर को उनकी पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इसी दौरान जब वह शक्ति नगर नजदीक दादा मोटर के पास पहुंचे तो वहां आरोपित अपनी बस सड़क पर खड़ी करके सवारियां चढ़ा रहा था। जिससे वहां पर ट्रैफिक में विघ्न पड रहा था, जिसे मौके से गिरफ्तार करके मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें-Kisan Rail Roko Andolan: पंजाब में किसानाें ने रेलवे ट्रैक किए जाम, फिरोजपुर डिविजन ने 5 ट्रेनों का संचालन रोका

यह भी पढ़े-वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

लुधियाना। पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान जो¨गदर नगर निवासी सौरभ कुमार, जस्सियां रोड निवासी नरिंदर सिंह, महावीर जैन कालोनी निवासी रमेश सिंह के रूप में हुई। वहीं फरार आरोपितों में जस्सियां रोड निवासी जसपाल सिंह व ग्रीन एनक्लेव हैबोवाल निवासी गंगा राम शामिल हैं। थाना हैबोवाल की पुलिस ने केस दर्ज किया है। एसआइ अमरजीत ने बताया कि 16 अक्टूबर को गश्त के दौरान सूचना मिली कि ये लोग शहर से दोपहिया वाहन चोरी करते हैं।

chat bot
आपका साथी