लुधियाना में मनी एक्सचेंजर की पत्नी को गोली मार 5.80 लाख लूटने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार, जानें मामला

शहर के गोबिंदगढ़ इलाके में महिला पर हमला कर 5.80 लाख रुपये लूटने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को पुलिस की सीआइए-1 टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस काे लंबे समय से इन आराेपिताें की तलाश थी।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 09:54 AM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 09:54 AM (IST)
लुधियाना में मनी एक्सचेंजर की पत्नी को गोली मार 5.80 लाख लूटने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार, जानें मामला
कमिश्नर पुलिस सीआईए टीम की ओर से पकड़े गए गिरोह के सदस्यों से बरामद सामान की जांच करते हुए। (जागरण)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। गोबिंदगढ़ इलाके में महिला पर हमला कर 5.80 लाख रुपये लूटने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को पुलिस की सीआइए-1 टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से लूटे गए 1.05 लाख रुपये, .315 बोर का पिस्तौल, पांच कारतूस, मोटरसाइकिल, लैपटाप, तीन एटीएम कार्ड, नीले रंग का बैग और बड़ी मात्रा में चोरी का सामान जब्त किया गया है। गिरोह से चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी व एक दुकानदार को भी गिरफ्तार किया गया है।

मंगलवार को पांचों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आरोपितों की पहचान पटियाला के गांव सिधुवाला की सूबेदार करतान सिंह कालोनी के बौबी सिंह, उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर खीरी की द्वारकापुरी कालोनी चौकी, संकटादेवी मंदिर इलाका निवासी शैलेंदर मिश्रा उर्फ जौनी बाबा और बिहार के जिला मधुबनी के थाना पिरोल के गांव लोहा कमरिया निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई है।

बौबी इन दिनों मनजीत नगर और सुनील ढंडारी खुर्द में रह रहा था। उनकी निशानदेही पर माडल टाउन के मनोहर नगर में रहने वाले कबाड़ी अशोक मसीह और ग्यासपुरा के म¨हदर नगर के अशोक कुमार को पकड़ा गया है। वह मोबाइल की दुकान करता है। 32 वर्षीय शैलेंदर 12वीं पास है और शादीशुदा है। उस पर भी कई केस दर्ज हैं। 10 सितंबर को वह जालंधर जेल से बाहर आया था। ढाई साल लुधियाना और कपूरथला जेल में भी रह चुका है। सुनील अनपढ़ है। उस पर पहले कोई केस दर्ज नहीं है।

15 नवंबर को गोबिंदगढ़ के नवनीत कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया था कि वह मूल रूप से बिहार के जिला मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। लुधियाना में वह श्रीवास्तव एसोसिएट्स के नाम से मनी एक्सचेंज का काम करता है। घटना की रात वह दुकान बंद कर रहा था। पत्नी अमृता नंदा और बेटी वर्तिका दुकान में ही थीं। इस बीच दुकान में घुसे तीन बदमाशों ने उसके हाथ से नगदी व सामान से भरा बैग छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर उसने दातर से हमला कर दिया। उसके एक साथी ने अमृता पर गोली चला दी जो उसकी टांग में लगी। इसी बीच एक बदमाश बैग छीनकर फरार हो गया। बैग में 5.80 लाख रुपये, लैपटाप, मोबाइल फोन, दो एटीएम, एक डेबिट कार्ड था। हड़बड़ाहट में बदमाश अपना मोटरसाइकिल वहीं छोड़ गए थे।

chat bot
आपका साथी