Ludhiana Vehicle Theft: दाेपहिया वाहन चालक रहें सावधान, एक स्कूटर व तीन मोटरसाइकिल चोरी

Ludhiana Vehicle Theft शहर में वाहन चाेरी की घटनाएं लगातार बढ़ने से लाेगाें में राेष है। विभिन्न इलाकों में पार्क किया गया स्कूटर और तीन मोटरसाइकिल चोरी हो गए। पुलिस का कहना है कि मामलाें की जांच की जा रही है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 12:37 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 12:37 PM (IST)
Ludhiana Vehicle Theft: दाेपहिया वाहन चालक रहें सावधान, एक स्कूटर व तीन मोटरसाइकिल चोरी
लुधियाना में स्कूटर और तीन मोटरसाइकिल चोरी हो गए। (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana Vehicle Theft: शहर के विभिन्न इलाकों में पार्क किया गया स्कूटर और तीन मोटरसाइकिल चोरी हो गए। संबंधित थानों की पुलिस ने अब अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन शुरू की है। थाना डेहलों पुलिस ने बाबा दीप सिंह नगर के सूआ रोड निवासी सुरेश कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया।

अपने बयान में उसने बताया कि सोमवार उसके घर के बाहर खड़ा उसका ग्लैमर मोटरसाइकिल चोरी हो गया। थाना फोकल प्वाइंट पुलिस ने ढंडारी खुर्द की जगदीश कालोनी निवासी सुरजीत सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 11 सितंबर को ढंडारी खुर्द के प्रेम नगर स्थित सब्जी मंडी में खड़ा उसका हीरो होंडा ड्रीम मोटरसाइकिल चाेरी हो गया।

थाना टिब्बा पुलिस ने पुनीत नगर निवासी रजित कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 12 सितंबर को श्री बाला जी पाउडर कोटिज फैक्ट्री के बाहर खड़ा उसका हीरो होंडा मोटरसाइकिल चाेरी हो गया। थाना शिमला पुरी पुलिस ने ढोलेवाल की विश्वकर्मा कालोनी निवासी मनिंदरपाल सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बतायl कि 12 सितंबर को शिमला पुरी स्थित गली नंबर 14 में खड़ा उसका एक्टिवा स्कूटर चोरी हो गया।

यह भी पढ़ें-Ludhiana Matrimonial Fraud: मैट्रीमोनियल फर्जीवाड़े में साइबर सेल ने युवती काे किया गिरफ्तार, दूसरी की तलाश

यह भी पढ़ें-कार में शराब पीते दो गिरफ्तार

पाबंदी के बावजूद सार्वजनिक जगह पर कार में बैठ कर शराब पी रहे दो लोगों को थाना दुगरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन की जा रही है। एएसआई सुखदेव राज ने बताया कि उनकी पहचान शहीद भगत सिंह नगर निवासी कुलविंदर सिंह तथा दुगरी फेस-1 निवासी गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई। पुलिस की टीम सोमवार शाम गश्त के लिए दुगरी फेस-2 की और जा रही थी। उसी दौरान उनकी नजर कार में बैठ शराब पी रहे उक्त आरोपितों पर पड़ी। मौके पर ही उन्हें काबू कर लिया गया। उनके कब्जे से शराब की बाेतल, सोढ़ा, दो ग्लास और खाने पीने का सामान बरामद किया गया।

chat bot
आपका साथी