Kidnapping In Ludhiana: लुधियाना में शादी की नीयत से तीन नाबालिग लड़कियाें का अपहरण

Kidnapping In Ludhiana शादी की नीयत से तीन नाबालिग लड़कियाें को बहला फुसला कर उनका अपहरण कर लिया गया। अब संबंधित थानों की पुलिस ने तीन आरोपित युवकों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 01:23 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 01:23 PM (IST)
Kidnapping In Ludhiana: लुधियाना में शादी की नीयत से तीन नाबालिग लड़कियाें का अपहरण
शादी की नीयत से तीन नाबालिग लड़कियाें का अपहरण। (सांकेतिक तस्वीर)

लुधियाना, जेएनएन। शादी की नीयत से तीन नाबालिग लड़कियाें को बहला फुसला कर उनका अपहरण कर लिया गया। अब संबंधित थानों की पुलिस ने तीन आरोपित युवकों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है। थाना लाडोवाल पुलिस ने गांव गोरसियां हाकम राय निवासी व्यक्ति की शिकायत पर जींद के गांव रटोली ब्लाक पीलू निवासी सुखदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 3 मई को उसकी 15 वर्षीय बेटी घर में किसी को कुछ बताए बगैर कहीं चली गई और लौट कर नहीं आई। उसकी तलाश के दौरान पता चला कि आरोपित ने बहला फुसला कर उसे शादी का झांसा दिया और अगवा करके ले गया।

थाना साहनेवाल पुलिस ने गांव उम्मैदपुर निवासी महिला की शिकायत पर उसी गांव में रहने वाले गुरप्रीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 3 मई को उसकी 16 वर्षीय बेटी घर से सामान खरीदने के लिए दुकान पर गई, मगर लौट कर नहीं आई। उसकी तलाश के दौरान पता चला कि आरोपित ने उसे बहला फुसला कर उसका अपहरण कर लिया है।

थाना टिब्बा पुलिस ने संधू कालोनी निवासी व्यक्ति की शिकायत पर ईडब्ल्यूएस कालोनी निवासी नोहा उर्फ नन्नू के खिलाफ केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 3 मई को उसकी 17 वर्षीय छोटी बहन घर से फोटोस्टेट कराने के लिए गई और लौट कर नहीं आई। उसकी तलाश के दाैरान पता चला कि आरोपित ने शादी का झांसा देकर उसे अगवा कर लिया है।

यह भी पढ़ें-Facebook पर हुई दाेस्ती ने की जिंदगी बर्बाद, शादी का झांसा देकर NRI ने तलाकशुदा महिला से किया दुष्कर्म; आठ लाख ठगे

यह भी पढ़ें-लुधियाना के सरकारी स्कूलाें में प्री-प्राइमरी से पांचवीं तक 12.30 फीसदी बढ़ी इनरोलमेंट, 17011 बच्चों ने लिया दाखिला

यह भी पढ़ें-लुधियाना के Oxygen प्लांटों के कर्मचारियाें का सम्मान, पुलिस बैंड ने बजाई 'सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा' की धुन

chat bot
आपका साथी