Fraud In Ludhiana: लुधियाना में जज का रीडर बनकर तीन लाख की ठगी, सरकारी नौकरी का किया था वादा

Fraud In Ludhiana शहर में ठगी के मामले अचानक बढ़ गए हैं। लुधियाना में एक शख्स काे बेटे की स्पोर्ट्स कोटे में स्पोर्टस सेक्रेटरी की नौकरी पर लगवाने का झांसा देकर ठगी कर ली। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 02:53 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 02:53 PM (IST)
Fraud In Ludhiana: लुधियाना में जज का रीडर बनकर तीन लाख की ठगी, सरकारी नौकरी का किया था वादा
सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर तीन लाख रुपये की ठगी। (फाइल फाेटाे)

लुधियाना, जेएनएन। Fraud In Ludhiana: सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर तीन लाख रुपये की ठगी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ थाना सराभा नगर पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू की है। एएसआइ राजिंदर कुमार ने बताया कि आरोपित की पहचान जगराओं के थाना सिधवां बेट के गांव अक्कूवाल निवासी परमजीत सिंह के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें-लुधियाना में शराब व नशीली दवाओं की तस्करी करते दंपती समेत पांच गिरफ्तार

पुलिस ने बाड़ेवाल रोड के राजा गार्डन निवासी इकबाल सिंह की शिकायत पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया। इकबाल सिंह ने 12 अक्टूबर 2020 में पुलिस कमिश्नर से मिल कर आरोपित के खिलाफ शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि आरोपित खुद को जालंधर अदालत में जज का रीडर होने का दावा करता था।

यह भी पढ़ें-लुधियाना की सड़कों पर झपटमारों का खौफ, युवती समेत तीन लोगों के झपटे मोबाइल

अराेपित ने इकबाल सिंह को झांसा दिया कि वह उसके बेटे गुरप्रीत सिंह को स्पोर्ट्स कोटे में से स्पोर्टस सेक्रेटरी की नौकरी पर लगवा देगा। उसके लिए उसने इकबाल सिंह से तीन लाख रुपये ले लिए। मगर बाद में पता चला कि उसने झूठ बोल कर उसके साथ ठगी की है। मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने आरोप सही पाए जाने के बाद आरोपित पर केस दर्ज करने की सिफारिश कर दी। गाैरतलब है कि शहर में ठगी के मामले अचानक बढ़ गए हैं।पुलिस का कहना है कि आराेपत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी