मारपीट में दंपती समेत तीन घायल, धमकियां देकर आराेपित फरार; नाै लोगों पर केस दर्ज

थाना हैबोवाल पुलिस ने हरी सिंह नगर की गली नंबर 1 निवासी रोहित कुमार की शिकायत पर जस्सियां गांव की सनसिटी इलाके में रहने वाले अरुण पासवान गोबिंदा रूपा भोला शंकर प्रीतम तथा राहुल के खिलाफ केस दर्ज किया।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 03:43 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 03:43 PM (IST)
मारपीट में दंपती समेत तीन घायल, धमकियां देकर आराेपित फरार; नाै लोगों पर केस दर्ज
लुधियाना में मारपीट में दंपती समेत तीन घायल। (सांकेतिक तस्वीर)

लुधियाना, जेएनएन। थाना हैबोवाल पुलिस ने हरी सिंह नगर की गली नंबर 1 निवासी रोहित कुमार की शिकायत पर जस्सियां गांव की सनसिटी इलाके में रहने वाले अरुण पासवान, गोबिंदा, रूपा, भोला, शंकर, प्रीतम तथा राहुल के खिलाफ केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि दो साल पहले उसने अरुण के घर में पत्थर लगाने का काम किया था। जिसके 50 हजार रुपये उसे लेने हैं। 2 अप्रैल काे माता चिंतपूर्णी मंदिर के निकट आरोपितों ने उसे घेर कर उस पर हमला कर दिया।

मारपीट कर घायल करने के बाद वह उसे जान से मारने की धमकियां देते फरार हो गए। थाना डिवीजन नंबर 6 पुलिस ने मैड़ कालोनी की गली नंबर 4 निवासी कर्मजीत कौर की शिकायत पर कोट मंगल सिंह निवासी तेजिंदर सिंह तथा उसके अज्ञात साथी पर केस दर्ज किया।

बयान में उसने बताया कि 30 अप्रैल को वह अपने पति दलजीत सिंह के साथ दूध लेने के लिए जा रही थी। उसी दौरान बुलेट मोटरसाइकिल पर आए दोनों आरोपितों ने उन पर यह कह कर हमला कर दिया कि वो पुलिस की मुखबरी करते हैं। उनके शोर मचाने पर जमा हुए लोगों को देख कर आरोपित धमकियां देते फरार हो गए।

यह भी पढ़ें-Facebook पर हुई दाेस्ती ने की जिंदगी बर्बाद, शादी का झांसा देकर NRI ने तलाकशुदा महिला से किया दुष्कर्म; आठ लाख ठगे

यह भी पढ़ें-लुधियाना के सरकारी स्कूलाें में प्री-प्राइमरी से पांचवीं तक 12.30 फीसदी बढ़ी इनरोलमेंट, 17011 बच्चों ने लिया दाखिला

यह भी पढ़ें-लुधियाना के Oxygen प्लांटों के कर्मचारियाें का सम्मान, पुलिस बैंड ने बजाई 'सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा' की धुन

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी