लुधियाना के जगराओं में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर लैहंबर ग्रुप के तीन सदस्य अवैध हथियारों समेत गिरफ्तार

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सिमरजीत सिंह की अगुवाई में पुलिस ने उन्हें काबू कर उनके पास से एक 315 बोर देसी कट्टा समेत दो जिंदा कारतूस .32 बोर देसी पिस्टल समेत मैगजीन और पांच जिंदा कारतूस लोहे की एक रॉड बरामद की।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 08:12 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 08:12 AM (IST)
लुधियाना के जगराओं में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर लैहंबर ग्रुप के तीन सदस्य अवैध हथियारों समेत गिरफ्तार
हथियारों के साथ घूम रहे गैंगस्टर लैहंबर ग्रुप के तीन सदस्य गिरफ्तार। (सांकेतिक तस्वीर)

जगराओं, (लुधियाना) जेएनएन। थाना सिटी जगराओं की टीम ने हथियारों के साथ घूम रहे गैंगस्टर लैहंबर ग्रुप के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी जतिंदरजीत सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस झांसी रानी चौक पर नाका लगाकर जांच कर रही थी। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि गुरुमनजोत सिंह उर्फ तुड़ , गुरतेज सिंह उर्फ रमणा (निवासी गांव चकर) और परविंदर सिंह उर्फ बिंदर (निवासी गांव लक्खा) अवैध हथियारों के साथ आल्टो कार में जगराओं में घूम रहे हैं।

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सिमरजीत सिंह की अगुवाई में पुलिस ने उन्हें काबू कर उनके पास से एक 315 बोर देसी कट्टा समेत दो जिंदा कारतूस, .32 बोर देसी पिस्टल समेत मैगजीन और पांच जिंदा कारतूस, लोहे की एक रॉड बरामद की। पुलिस ने कार जब्त कर ली। पांच दिन का पुलिस रिमांडगिरफ्तार गैंगस्टर ग्रुप के सदस्यों को पुलिस ने अदालत में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है। जांच अधिकारी हरप्रीत सिंह अनुसार गैंग के तीन अन्य सदस्यों की पुलिस को तलाश है।

रिमांड के दौरान आरोपितों से पूछताछ के दौरान गैंग के संबंध में काफी जानकारी मिलने की संभावना है। साथ ही उन्होंने हथियार कहां से लिए और किस घटना को अंजाम देना था। डीएसपी ने बताया कि इन लोगों के खिलाफ पहले भी कत्ल, इरादा कत्ल, लूटपाट तथा असला एक्ट अधीन कई मुकदमे दर्ज हैं।

आरोपितों पर दर्ज केस

हरमनजोत सिंह उर्फ तुड़ के खिलाफ मुकदमा नंबर 206/2017 मारपीट के आरोप में थाना हठूर, मुकदमा नंबर 82/2019 धारा इरादा कत्ल, थाना हठूर,मुकदमा नंबर 14/2021 धारा इरादा कत्ल थाना हठूर, मुकदमा नंबर 191/2016 धारा लूटपाट और असलाह एक्ट थाना सदर जगराओं, मुकदमा नंबर 51/2019 धारा इरादा कत्ल तथा असला एक्ट के तहत थाना हठूर में दर्ज है ।गुरतेज सिंह उर्फ रमना के खिलाफ मुकदमा नंबर 102/2016 डब्ल मर्डर थाना हठूर, मुकदमा नंबर 14/2021 धापा इरादा कत्ल थाना हठूर, मुकदमा नंबर 266/2019 धारा मारपीट थाना हठूर, मुकदमा नंबर 7/2012 धारा मारपीट थाना सदर जगराओं, मुकदमा नंबर 90/2016 धारा मारपीट,असला एक्ट तथा आईटी एक्ट थाना गठूर मेंं मुकदमे दर्ज है ।परविंद्र सिंह उर्फ बिंदरी के खिलाफ मुकदमा नंबर 82/2019 धारा इरादा कत्ल थाना हठूर, मुकदमा नंबर 14/2021 धारा इरादा कत्ल थाना गठूर में मुकदमे दर्ज है ।

chat bot
आपका साथी