चोरी के 48 थान समेत तीन गिरफ्तार

गांव सीढ़ा स्थित डाइंग फैक्ट्री से लाखों का कपड़ा चोरी करने वाले चोर गैंग के तीन लोगों को थाना मेहरबान पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से महिद्रा गाड़ी तथा उसमें रखे चोरी के 48 थान कपड़ा भी बरामद कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:53 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:53 PM (IST)
चोरी के 48 थान समेत तीन गिरफ्तार
चोरी के 48 थान समेत तीन गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, लुधियाना : गांव सीढ़ा स्थित डाइंग फैक्ट्री से लाखों का कपड़ा चोरी करने वाले चोर गैंग के तीन लोगों को थाना मेहरबान पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से महिद्रा गाड़ी तथा उसमें रखे चोरी के 48 थान कपड़ा भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपितों को मंगलवार को अदालत में पेश करके दो दिन के रिमांड पर लिया है। एएसआइ बलकार सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान गांव सीढ़ा निवासी तेज पाल, हरकेश कुमार व जसप्रीत सिंह के रूप में हुई। तेजपाल व हरकेश कुमार सगे भाई है। पुलिस ने मोहल्ला हरबंसपुरा की गली नंबर 2 निवासी जसवीर सिंह की शिकायत पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। उसने बताया कि गांव सीढ़ा में उसकी राठौर डाइंग फैक्ट्री है। जहां हौजरियों का कपड़ा धोया जाता है। विगत दिन एसआर फैब्रिक्स द्वारा 48 थान कपड़ा धुलाई के लिए भेजा गया था। 16-17 मई की रात आरोपित डाइंग की दीवार फांदकर अंदर घुसे और कपड़ा चोरी करके महिद्रा पिकअप में लोड करके फरार हो गए। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में पुलिस को उनकी फुटेज मिल गई। इसके आधार पर सोमवार शाम को तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

chat bot
आपका साथी