Crime in Ludhiana: राहगीरों को धमकाकर लूटपाट करने वाले तीन लुटेरे काबू

Crime in Ludhiana थाना सिटी की पुलिस ने राहगीरों को डरा- धमका कर लूटने वाले तीन लुटेरों को काबू किया। थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर गगनप्रीत ¨सह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी समेत चे¨कग दौरान कमल चौक में मौजूद थे।

By Edited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 09:56 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 09:41 AM (IST)
Crime in Ludhiana: राहगीरों को धमकाकर लूटपाट करने वाले तीन लुटेरे काबू
थाना सिटी की पुलिस ने राहगीरों को डरा- धमका कर लूटने वाले तीन लुटेरों को काबू किया।

संवाद सहयोगी, जगराओं -थाना सिटी की पुलिस ने राहगीरों को डरा- धमका कर लूटने वाले तीन लुटेरों को काबू किया। थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर गगनप्रीत ¨सह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी समेत चे¨कग दौरान कमल चौक में मौजूद थे। वहां पर सूचना मिली कि सुखप्रीत ¨सह, मनप्रीत ¨सह उर्फ गोरा निवासी गांव हांस कलां और महेंद्र ¨सह निवासी गांव चचराडी जो कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर लोगों को धमकाकर लूटते हैं। आरोपितों ने कुछ समय पहले ही दलजीत कौर निवासी अगवाड डाला से उसका मोबाइल फोन छीना था । इस घटना की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। यह तीनों मोटरसाइकिल पर जिसकी पिछली नंबर प्लेट आधी टूटी हुई है, पर सवार होकर लूट करने के इरादे से शहर में घूम रहे हैं। इस सूचना पर इन तीनों को अड्डा रायकोट में नाकाबंदी दौरान मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ दौरान इनसे 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं । आरोपितों का रिमांड हासिल कर पूछताछ की जाएगी कि वे और किन-किन घटनाओं में शामिल रहे हैं।

chat bot
आपका साथी