Ludhiana Vehicle Theft: चोरी के मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर लगा करते थे झपटमारी, 3 गिरफ्तार

Ludhiana Vehicle Theft शहर में वाहन चाेरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। चोरी के मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर लगाकर झपटमारी की वारदातें करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को पुलिस की सीआइए-1 टीम ने गिरफ्तार किया है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 12:23 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 12:23 PM (IST)
Ludhiana Vehicle Theft: चोरी के मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर लगा करते थे झपटमारी, 3 गिरफ्तार
शहर में वाहन चाेरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana Vehicle Theft: चोरी के मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर लगाकर झपटमारी की वारदातें करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को पुलिस की सीआइए-1 टीम ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल तथा दो मोबाइल फोन बरामद हुए। आरोपितों के खिलाफ थाना डाबा में केस दर्ज करके बुधवार उन्हें अदालत में पेश किया गया। पुलिस अदालत से दो दिन का रिमांड हासिल करके कड़ी पूछताछ कर रही है। एएसआइ रणजीत सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान बसंत नगर निवासी हरप्रीत सिंह, सतगुरु नगर निवासी गुरप्रीत सिंह तथा साहिबजादा फतेह सिंह नगर निवासी हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें-सीएम चरणजीत चन्नी ने कहा- 8 नवंबर तक कृषि कानून खत्म नहीं हुए तो पंजाब विधानसभा में कर देंगे रद

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

पुलिस की टीम को मंगलवार शाम गुप्त सूचना मिली थी कि आराेपितों के पास चाेरी का हांडा टविस्टर मोटरसाइकिल है। जिस पर उन लोगों ने फर्जी नंबर नंबर पीबी 10 डीई 1868 लगा रखा है। उसी पर सवार होकर तीनों झपटमारी की वारदातें करते हैं। आज भी तीनों उसी मोटरसाइकिल पर  किसी वारदात की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर डाबा स्थित जैन दा ठेका इलाके में की गई नाकाबंदी के दौरान तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें-Punjab Cabinet Meeting: लुधियाना में CM चन्नी की प्रेस कांफ्रेंस लाइव होते ही सरकारी कर्मचारियों ने कमेंट बाक्स में दागे सवाल

पुराना रिकार्ड चेक कर रही पुलिस

पुलिस ने कहा कि तीनों आराेपिताें का पुराना रिकार्ड चेक किया जा रहा है। आराेपिताें से की जा रही पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की संभावना है। गाैरतलब है कि शहर में चाेरी और लूटपाट की घटनाएं बढ़ने से लाेगाें में दहशत का माहाैल है।

यह भी पढ़ें-सीएम चरणजीत सिंह बोले- मैंने खुद पटाखे बेचे, पंजाब में नहीं लगेगा इनकी बिक्री पर प्रतिबंध

chat bot
आपका साथी